हाल ही में कर्नाटक विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष और कांग्रेस पार्टी के विधायक के आर रमेश कुमार ने महिलाओं को लेकर बहुत ही असंवेदनशील बयान दिया है।
जिसकी हर कोई निंदा कर रहा है।उनके इस बयान पर बॉलीवुड में भी काफी नाराजगी दिखाई दे रही है
कांग्रेस नेता के इस बयान पर अब फिल्म अभिनेत्री पूजा भट्ट का गुस्सा जमकर फूटा है। पूजा भट्ट ने रमेश कुमार के बयान पर एक ट्विटर यूजर के रिएक्शन पर रिएक्ट करते हुए कहा कि- मानवता का स्तर नीचा गिरता जा रहा है और हम लोग यहां उम्मीद लगाए बैठे हैं कि देश धार्मिक और महान राष्ट्र बन रहा है।
मगर इस दिखावे से अलग कभी-कभी ये सच्चाई भी सामने आ जाती है कि आखिरकार हम सोच क्या रहे हैं और हैं क्या!’
पूजा भट्ट के इस प्रतिक्रिया पर यूजर्स अपनी सहमति जता रहे हैं। वहीं, यूजर्स कांग्रेस नेता से माफ़ी की मांग कर रहे हैं।
दरअसल, हाल ही में हाल ही में कर्नाटक विधानसभा में बाढ़ पर चर्चा के दौरान जब बहसबाजी बढ़ गई तो स्पीकर विश्वेश्वर हेगड़े कागेरी ने कांग्रेस एमएलए रमेश कुमार से कुछ समझाकर कहने की कोशिश की।इसपर रमेश ने रेप का उदाहरण देकर विश्वेश्वर की बात में हामी भरी।
उन्होंने कहा कि- जब रेप को रोका नहीं जा सके तो लेटिए और मजे लीजिए। अभी आपकी स्थिति बिल्कुल ऐसी ही हो गई है।
अब रमेश कुमार के इस भद्दे उदाहरण पर स्पीकर विश्वेश्वर ने भी जरा भी आपत्ति नहीं जताई और उल्टा वे इसपर हंसते नजर आये।’ वहीं सोशल मीडिया पर मंत्री का यह बयान वायरल हो गया। हर कोई उनके इस बयान की आलोचना कर रहा है।