कोरोना काल में मसीहा बनकर सामने आए बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने आज दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की है। इसके बाद दोनों ने एक साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान सीएम केजरीवाल ने ऐलान किया है कि सोनू सूद दिल्ली हुकूमत के ‘देश का मेंटोर्स’ कार्यक्रम के ब्रांड अंबेसेडर होंगे। इस कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों को उनकी पसंद का करियर चुनने के लिए गाइडेंस दी जाएगी।
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा, “सरकारी स्कूलों में कुछ विद्यार्थी बहुत गरीब पृष्ठभूमि से आते हैं और उनको गाइड करने वाले बहुत कम लोग होते हैं। हम शिक्षित लोगों से इन विद्यार्थियों का मार्गदर्शक बनने की अपील कर रहे हैं। सोनू सूद कार्यक्रम के लिए हमारे ब्रांड एंबेसडर होंगे।”
अभिनेता सोनू सूद ने कहा है कि वो भी कुछ बच्चों के मैंटोर बनेंगे। आज दिल्ली सरकार ने देश के मैंटोर का प्लेटफॉर्म नहीं बनाया, देश के लिए कुछ करने का आपके लिए एक प्लेटफॉर्म बनाया है। अगर आप एक भी बच्चे को दिशा दे पाते हैं तो इससे बड़ा देश को कोई योगदान नहीं होगा।
सीएम अरविंद केजरीवाल ने सोनू सूद संग मुलाकात पर कहा कि पूरे देश के लिए सोनू सूद बहुत बड़ी प्रेरणा बन चुके हैं। हजारों लोग इन के घर पर पहुंचते है और ये उनकी मदद करते है। जो कई राज्यों की सरकार नहीं कर पा रहीं वो सोनू सूद ने कर के दिखाया है।
बता दें कि सोनू सूद और अरविंद केजरीवाल की इस मुलाकात किस विषय को लेकर है अभिनेता या आम आदमी पार्टी की तरफ से कुछ भी नहीं कहा गया है लेकिन इस मुलाकात को पंजाब विधानसभा चुनाव से जोड़ कर जरुर देखा जा रहा है।दरअसल, सोनू सूद खुद पंजाब के मोगा के रहने वाले हैं।अगर सोनू सूद को इस वक्त आम आदमी पार्टी अपने साथ लाने में कामयाब हो जाती है तो उनका फायदा ही रहेगा।देश में लगे लॉकडाउन के दौरान सोनू सूद सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से आम जनता के संपर्क में लगातार बने हुए थे।