एक ही परिवार के 31 सदस्य निकले Corona पॉजिटिव

By SHUBHAM SHARMA

Updated on:

31 members of the same family turned out to be Corona positive
31 members of the same family turned out to be Corona positive
31 members of the same family turned out to be Corona positive

नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना के मरीज लगातार मिलने से केंद्र और राज्य दोनों सरकारों का सिर दर्द बढ़ता ही जा रहा है। शनिवार को उस समय हद हो गयी जब एक ही परिवार के 31 सदस्य कोरोना पॉजिटिव निकले। यह जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन और स्वास्थ्य महकमे के हाथ-पांव ही फूल गये।

दिल्ली के जहांगीरपुरी के ब्लॉक सी में ही कुछ न पहले महिला की हुई थी मौत

दिल्ली के जहांगीरपुरी के ब्लॉक सी में शनिवार को कोरोना वायरस के 31 मामले सामने आने के बाद प्रशासन ने आनन-फानन में पूरा इलाका सील कर दिया। हालांकि जहांगीरपुरी का यह क्षेत्र पहले से ही कंटेनमेंट जोन घोषित था लेकिन एक ही परिवार सभी 31 लोग कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद इलाके में कुछ और कोरोना पॉजिटिव मिलने की आशंका बढ़ गयी है।

बताया जाता है कि इस क्षेत्र में कुछ दिनों पहले कोरोना से एक महिला की मौत हो गई थी। आज संक्रमित पाए गए ये लोग उस महिला और उसके परिवार से पहले से ही संपर्क में थे। हालांकि महिला के परिवार को पहले ही क्वारंटीन किया जा चुका था।

उत्तरी दिल्ली के डिस्ट्रिक मजिस्ट्रेट दीपक शिंदे ने बताया कि जहांगीरपुरी के ब्लॉक सी में कोरोना वायरस के 31 नए मामले सामने आए हैं। इस इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। ये लोग कोरोना का शिकार हुई एक महिला के परिवार से जुड़े हैं।

राजधानी में अभी तक कुल 1707 कोरोना पॉजिटिव केस आ चुके हैं। जिसमें कि 67 मरीज शुक्रवार को आए। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में अब तक 42 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 911 मरीज अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं। 27 मरीज आईसीयू में रखे गए हैं जबकि छह को वेंटिलेटर पर रखा गया है।

Web Title : 31 members of the same family turned out to be Corona positive

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment