24 नहीं 28 अप्रैल से 18+ वाले करा सकेंगे अपना Registration, 1 मई से लगेगी Corona Vaccine

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

corona vaccine registration process

नई दिल्ली
देश में कोरोना वायरस बढ़ते मामलों के बीच केंद्र सरकार (Central Govt) ने 1 मई से 18 वर्ष से अधिक उम्र वाले सभी लोगों को वैक्सीन लगाने का फैलसा किया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा है कि 18 साल से अधिक उम्र के लोग टीका लगवाने के लिए 28 अप्रैल से Cowin App और Aarogya Setu App पर अपना Registration करा सकेंगे। अब आने वाले समय में 18 साल से अधिक उम्र वाले लोगों के लिए 1 मई से वैक्सीनेशन शुरू होगा।

कहाँ लगेगा कोरोना का टीका ?

कोरोना वैक्सीनेशन में सरकारी अस्पतालों के साथ-साथ प्राइवेट हॉस्पिटल्स भी शामिल किया गया है। मतलब की अब 1 मई से आप अपनी पसंद के सेंटर पर टीका लगवाने का विकल्‍प होगा। कोविड वैक्‍सीन (Covid Vaccine) के लिए रजिस्‍ट्रेशन (Registration) कैसे कराएं? आपको इस बारे में हर सवाल का जवाब बताते हैं।

क्या 1 मई से केमिस्ट की दुकान पर मिलने लगेगी वैक्सीन?

कोरोना वैक्सीन का क्या होगा दाम?

जानिए भारत सरकार का क्या है प्लान

  1. 1 मई से कोरोना वैक्सीन के दाम क्या होंगे?
    केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव के अनुसार कोरोना वैक्सीन कंपनियां 1 मई से पहले अपने दाम घोषित करेंगे। या तो प्राइवेट अस्पतालों को वैक्सीन मिलेगी या फिर राज्य सरकार उनसे ले सकेंगी। इसका मतलब यह नहीं है कि वैक्सीन किसी केमिस्ट की दुकान पर मिलेगी। सरकार प्राइवेट अस्पतालों को अब वैक्सीन उपलब्ध नहीं करवाएगी। जो भी चार्ज प्राइवेट अस्पताल वैक्सीनेशन के लिए करेंगे, उनकी निगरानी की जाएगी।
  2. क्या अब प्राइवेट अस्पताल में 250 रुपये में नहीं लगेगी वैक्सीन?
    स्वास्थ्य सचिव ने जानकारी देते हुए बताया कि 1 मई से वह व्यवस्था जिसके तहत प्राइवेट अस्पताल (Private Hospital) 250 रुपये तक चार्ज कर सकते थे, वह व्यवस्था खत्म हो जाएगी। उन्होंने बताया कि भारत सरकार जिन वैक्सीनेशन सेंटर्स में वैक्सीन उपलब्ध करवा रही है, वहां टीका मुफ्त में लगेगा।
  3. क्या अब भी सभी को कोरोना वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना होगा?
    कोरोना वैक्सीन सेंटर चाहे भारत सरकार से डोज ले या फिर कंपनियों से, सभी पर भारत की वैक्सीनेशन प्रोग्राम की गाइडलाइंस (Vaccination Guidelines) लागू होंगी। कोविन डिजिटल प्लैटफॉर्म (Cowin App Vaccination Registration) पर रजिस्ट्रेशन जरूरी होगा। वे कोविन पर अप्वॉइंटमेंट लेकर जाएंगे या ऑनसाइट रजिस्ट्रेशन करेंगे। पहले की तरह डिजिटल वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट दिया जाएगा। कोविन पर वैक्सीन के दाम भी उपलब्ध रहेंगे।

यह भी पढ़ें : Covid-19 Treatment at Home : घर में Corona Virus का इलाज के लिए यह है जरूरी टिप्स, जीवन बचाने के लिए ध्यान रखना जरूरी

भारत में एक मई (1st May 2021) से सभी व्यस्कों को (18 वर्ष और उससे अधिक उम्र) कोरोना की वैक्सीन (Corona Vaccine) दी जाएगी. चरण के हिसाब से देखा जाये तो यह कोरोना वैक्सी​नेशन का तीसरा चरण होगा. जैसा की आप जानते है कोरोना के खिलाफ वैक्सीन के पहले चरण में उच्च जोखिम वर्ग के 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन दी गई. जिसके बाद दूसरे चरण में 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को वैक्सीन दी जा रही है. और अब तीसरे चरण में एक मई 2021 से 18 साल से ऊपर के हर एक व्यक्ति को वैक्सीन दी जाएगी.

भारत देश में कोवैक्सीन (Covaxin) या कोविशिल्ड (Covishield) के टीके लगातार ही लगाए जा रहे हैं. भारत सरकार की तरफ से कई बार बताया जा चुका है कि वैक्सीन (Corona Vaccine Registration) लगवाने के लिए कैसे रजिस्ट्रेशन (Corona Vaccination Self Registration) किया जा सकता है?

Corona Vaccine Registartion: वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करा सकते हैं?

रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया अत्यधिक सरल है. बस आपको अपने मोबाइल या कंप्यूटर के ब्राउजर में https://selfregistration.cowin.gov.in/ ओपन करना होगा . यह लिंक ओपन करने के बाद आपको सब कुछ आसानी से समझ आजायेगा. लिंक ओपन होने के बाद आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा , OTP दर्ज करना होगा फिर आपको अपनी जानकारी भरनी होगी. जानकारी देने के बाद आपको अपना वैक्सीन लगवाने के लिए दिखाई दे रहा केंद्र चुनना होगा. इसके साथ ही आप अपना समय और दिन भी पहले से चुन सकते है. एक मोबाइल फोन से अधिकतम चार लोग वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.

Corona Vaccine के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं करवा सकें तो क्या करना होगा?

फिलहाल भारत में सभी लोग डिजिटल फ्रेंडली नहीं हैं. ऐसे में पोर्टल पर ​रजिस्ट्रेशन कराना उनके लिए मुश्किल तो रहता ही है. ऐसे में यदि आप स्वयं चाहे तो किसी साइबर कैफे या कंप्यूटर ऑपरेटर की मदद ले सकते हैं. वहां कुछ नॉमिनल चार्ज में आपका रजिस्ट्रेशन कर दिया जाएगा. हालाँकि यदि आप ऐसा नही भी करते है तो आपको घबराने के जरूरत नहीं है. आप डायरेक्ट अपने नजदीकी कोरोना वैक्सिनेशन सेंटर (Corona Vaccination Center) पर जाकर भी रजिस्ट्रेशन (Registration) करवा सकते हैं.

Cowin Portal पर बदलाव के विकल्प भी होते हैं क्या?

यदि आपने अपना रजिस्ट्रेशन कर लिया है तो आप उसके बाद Cowin पोर्टल से अपनी सुविधा के हिसाब से उसमें बदलाव भी कर सकते हैं. टाइम दिन और वैक्सीन लगवाने के लिए सेण्टर सभी चीजों में आसानी से बदलाव किया जा सकता है, और हाँ अगर आपने किसी शहर में वैक्सीन की पहली डोज ले ली है तो दूसरी डोल के लिए सेंटर भी बिलकुल आसानी से चुन सकते हैं.

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment