WhatsApp Group Join Now
Khabar Satta Android APP Download Now
नागपुर: नागपुर जिले के पारशिवनी ताहसील के पेंच दाहिनी नहर में 4 लोगों की डूबने से मौत हो गई.इस घटना में मृतकों में मनसर निवासी कमलेश शांतीलाल जैन, उनकी पत्नी अंजली कमलेश जैन, प्रियंका जैन व आशीष जैन का समावेश है. गुंडरी पांडे परिसर में आज शाम साढे पांच के आसपास यह दुर्घटना हुई.मृतक मनसर स्थित बोंदरे ले आऊट निवासी जैन परिवार के सदस्य थे. ये दो बाइक पर घूमने गए हुए थे. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कमलेश जैन की बाइक नहर में फिसल कर गिर गई थी. इससे कमलेश पत्नी अंजली समेत गिर गए. इन्हें बचाने के लिए आशीष जैन व प्रियंका जैन ने बचाने का प्रयास शुरू किया लेकिन वे भी संतुलन खो बैठे और नहर में जा गिरे. इस दुर्घटना में परिवार की केवल पायल नाम की बालिका सुरक्षित होने की जानकारी प्राप्त हुई है.