Lakme Fashion week 2021: अक्टूबर से शुरू होगा फैशन का जलवा, इंडस्ट्री के ये सितारें आएंगे नजर

By Ranjana Pandey

Published on:

अपने पहले जॉइट फैशन वीक की सफलता के बाद फैशन डिजाइन काउंसिल ऑफ इंडिया (एफडीसीआई) और लक्मे फैशन वीक (एलएफडब्ल्यू) एक बार फिर साथ आ रहे हैं और इस बार अक्टूबर में स्टेज और डिजिटल माध्यम के जरिए जॉइट फैशन शो का आयोजन किया जाएगा। दिग्गज फैशन डिजाइनर तरुण तहिलियानी एक भव्य डिजिटल शो के साथ फैशन गाला की शुरुआत करेंगे। अनामिका खन्ना, पंकज और निधि, मोनिशा जयसिंह और श्वेता बच्चन द्वारा एमएक्सएस, पायल जैन, अभिषेक गुप्ता, रीना ढाका, राणा गिल, मोनिका और करिश्मा द्वारा जेड, श्रुति संचेती, अर्पिता मेहता, चोल, निधि यश, ट्रॉय कोस्टा तथा जे जे वालया जैसे प्रमुख डिजाइनर संयुक्त फैशन सप्ताह के दौरान अपने डिजाइन्स पेश करेंगे।फैशन इंडस्ट्री में बड़े नामों के अलावा इस फैशन वीक में दिल्ली, मुंबई और देश के अन्य हिस्सों से उभरते हुए प्रतिभाशाली डिजाइनर भी फैशन में शिरकत करेंगे।
एफडीसीआई के अध्यक्ष सुनील सेठी ने कहा कि उनका मानना है कि लैक्मे फैशन वीक और राइज वर्ल्ड वाइड के साथ सहयोग फैशन उद्योग से जुड़े सभी लोगों को अपना सर्वश्रेष्ठ देने में सक्षम बनाएगा।

Ranjana Pandey

Leave a Comment