डेस्क पिछले 13 सालों से टीवी पर ‘तारक मेहता का उल्टा’ ने धूम मचाई हुई है। इतने सालों में शो के किरदारों ने लोगों के दिनों में खास जगह बना ली है। लीड किरदार जेठालाल के पिता चंपकलाल गड़ा अपने गुस्सैल अंदाज के लिए जाने जाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि चंपकलाल गड़ा असल में एक चेन स्मोकर हैं। उनके लबों पर हमेशा बीड़ी लगी ही रहती है।
टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा गुजराती के मशहूर कॉलमनिस्ट तारक मेहता के कॉलम दुनिया नू ऊंधा चश्मा से प्रेरित है। इस कॉलम में वह काल्पनिक किरदारों के जरिए तारक मेहता रोजाना की घटनाओं पर व्यंग करते हैं।
इसमें जेठालाल गड़ा के पिता चंपकलाल गड़ा एक चेन स्मोकर हैं। वह खूब सारी बीड़ी पिया करते हैं। इसके अलावा वह अपने बेटे जेठालाल के साथ खूब गाली-गलौच भी करते हैं।
48 साल के अमित भट्ट
चंपकलाल गड़ा का किरदार अमित भट्ट निभा रहे हैं। अमित भट्ट केवल 48 साल के हैं। इसका मतलब है कि वो अपने ऑनस्क्रीन बेटे जेठालाल यानि दिलीप जोशी से छोटे हैं।
डीएनए की रिपोर्ट के अनुसार अमित भट्ट को एक एपिसोड के करीब 80,000 रुपए फीस मिलती है। दिलीप जोशी और अमित भट्ट ने इससे पहले टीवी सीरियल एफआईआर में साथ काम किया था।
क्रुति भट्ट से की शादी
अमित भट्ट की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने क्रुति भट्ट से शादी की है। अमित सोशल मीडिया पर अपनी पत्नी के साथ कई रोमांटिक तस्वीरें शेयर करते हैं। क्रुति भट्ट किसी एक्ट्रेस से कम नहीं हैं। अमित के दो बेटे भी है। दोनों बेटों का नाम देव और दीप है। सोशल मीडिया पर देव काफी एक्टिव रहते हैं। अमित के बेटे ने तारक मेहता के एक एपिसोड में टप्पू के दोस्त का किरदार निभाया था।
Also read- https://khabarsatta.com/india/how-to-complain-online-to-prime-minister/