Home » क्रिकेट » जहीर खान ने इस खिलाड़ी को बताया, इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज का ‘साइलेंट हीरो’

जहीर खान ने इस खिलाड़ी को बताया, इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज का ‘साइलेंट हीरो’

By Khabar Satta

Updated on:

Follow Us

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now
Shubham-Telecom-Seoni-Advt
Shubham Telecom Seoni Madhya Pradesh

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई पांच मैचों की टी20 सीरीज में एक भारतीय खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन से परिपक्वता दिखाई। तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने जिम्मेदारी से मैच में गेंदबाजी की और आखिरी दोनों ही मैच में उनकी गेंदबाजी अहम साबित हुई। पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान ने शार्दुल को इस सीरीज का साइलेंट हीरो करार दिया है। उनका मानना है इस खिलाड़ी का प्रदर्शन टॉप खिलाड़ियों से जरा भी कम नहीं रहा।

एक क्रिकेट वेबसाइट से बात करते हुए जहीर ने कहा, शार्दुल ठाकुर, अगर आपने ध्यान दिया तो इस भारतीय क्रिकेट टीम में काफी सारे बड़े नाम हैं, कई चमकदार नाम। इन सब के बीच ये एक खिलाड़ी है जो अपना काम चुपचाप से कर रहा है। वह इस सीरीज के शांत हीरो हैं। उनके आंकड़े उतने ही अच्छे हैं जितने टीम के टॉप खिलाड़ियों के।

आखिरी दोनों ही टी20 मुकाबले में शार्दुल ने अपनी गेंदबाजी से मैच का रुख बदला। चौथे मैच में एक ही ओवर में लगातार दो विकेट हासिल किए जिसके बाद इंग्लैंड की टीम एकदम से मैच में पिछड़ गई। निर्णायक मुकाबले में भी शार्दुल ने कुछ ऐसा ही प्रदर्शन किया। अपने दूसरे स्पेल में उन्होंने दो विकेट हासिल किए और मैच का रुख बदल गया।

जब से ऑस्ट्रेलिया की सीरीज हुई है, मैंने इस खिलाड़ी सोच और शारीरिक भाषा में बहुत बड़ा बदलाव देखा है। यहां तक कि अगर आप उनको फील्ड में ध्यान से देखें तो उनका आत्मविश्वास छलकता है। जब आप काफी लंबे वक्त से इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते हैं तो खिलाड़ियों को आमतौर पर खेल समझने में भी वक्त लग जाता है, इससे बाद करियर लंबा होता है। लेकिन ठाकुर पहले से ही उस स्थिति में हैं जहां उनको पता है कि उनके लिए क्या सर्वश्रेष्ठ है। उनको क्या करना है और क्या करने से बचना है।

Khabar Satta

खबर सत्ता डेस्क, कार्यालय संवाददाता

Leave a Comment

HOME

WhatsApp

Google News

Shorts

Facebook