Home » क्रिकेट » T20 World Cup: न्यूजीलैंड के खिलाफ Team India की प्लेइंग इलेवन में बदलाव तय

T20 World Cup: न्यूजीलैंड के खिलाफ Team India की प्लेइंग इलेवन में बदलाव तय

By Ranjana Pandey

Published on:

Follow Us

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

संयुक्त अरब अमीरात और ओमान में खेले जा रहे टी-20 विश्व कप में भारत को खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा था। क्रिकेट फैंस को उम्मीद थी की विराट कोहली की टीम इंडिया वर्ल्ड कप में शानदार आगाज करेगी। लेकिन ऐसा हो न सका। 24 अक्तूबर को दुबई में खेले गए मैच में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हरा दिया। इस हार के बाद भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहु्ंचेगी या नहीं इस पर बहस जारी है।

क्योंकि भारत का अगल मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ है। विश्व कप मैचों में कीवियों के खिलाफ भारत का रिकॉर्ड बहुत अच्छा नहीं है। न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाला मुकाबला भारत के खिलाफ करो या मरो वाला है। दोनों टीमों के बीच यह मैच 31 अक्तूबर को खेला जाएगा। इस अहम मैच को देखते हुए टीम इंडिया जमकर अभ्यास कर रही है। भारतीय टीम को प्रैक्टिस करते हुए बीसीसीआई ने कुछ फोटो शेयर की हैं। जिनके आधार पर कहा जा सकता की आगामी मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन में बदलाव तय है।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से टीम इंडिया के अभ्यास करते हुए कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इस फोटो में सभी खिलाड़ी चार-चार के ग्रुप में प्रैक्टिस कर रहे हैं। विराट कोहली, शार्दुल ठाकुर और वरुण चक्रवर्ती एक ग्रुप में नजर आ रहे हैं। तस्वीर में जिस तरह से शार्दुल अभ्यास कर रहे हैं उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ उनका खेलना तय है। मौजूदा समय में वह शानदार फॉर्म में हैं। हाल ही में संपन्न हुए आईपीएल में उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के चैंपियन बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इसके अलावा ईशान किशन ने भी प्रैक्टिस करते नजर आ रहे हैं।

न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में अनुभवी गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और हार्दिक पांड्या की छुट्टी तय है। पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में भुवी लय में नहीं दिखे और उन्होंने अपने चार ओवर के स्पेल में 54 रन लुटाए। इसके अलावा बैटिंग के दौरान हार्दिक पांडया भी संघर्ष करते दिखे और वह 8 गेंदों पर सिर्फ 11 रन ही बना पाए। दोनों खिलाड़ियों के इस प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें बाहर किया जा सकता है। वहीं, वार्म-अप मैचों में ईशान किशन ने बेहतर बल्लेबाजी की थी। ईशान के अलावा टीम इंडिया में जिन खिलाड़ियों को जगह मिलने की उम्मीद हैं उनमें शार्दुल ठाकुर और आर अश्विन शामिल हैं।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment

HOME

WhatsApp

Google News

Shorts

Facebook