भारत – श्रीलंका दूसरे T20 पर सस्पेंस,टीम के 9 खिलाडी आइसोलेशन में

Ranjana Pandey
1 Min Read

डेस्क।भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा टी-20 मैच आज होगा या नहीं इस पर फैसला शाम 4ः00 बजे तक लिया जा सकता है। क्रुणाल पंड्या के कोरोना पॉजिटिव होने के कारण उन्हें और उनके नजदीकी संपर्क में आए 8 अन्य भारतीय क्रिकेटर्स को आइसोलेट कर दिया है। इन सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है लेकिन कोरोना प्रोटोकॉल के तहत ये 72 घंटे तक ग्राउंड पर नहीं आ सकते हैं। श्रीलंका के क्रिकेटरों की कोरोना टेस्टिंग हुई है। उनकी रिपोर्ट दोपहर बाद आनी है। इसके बाद ही फैसला होगा मैच खेला जाए या स्थगित किया जाए।

📢 हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें


आइसोलेशन में गए खिलाड़ियों में पृथ्वी शॉ, देवदत्त पडिक्कल, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, ईशान किशन, युजवेंद्र चहल और कृष्णप्पा गौतम के नाम आ रहे हैं। माना जा रहा है कि शिखर धवन, ऋतुराज गायकवाड, संजू सैमसन, मनीष पांडे, नीतीश राणा, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार, राहुल चाहर, चेतन साकरिया, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती चयन के लिए उपलब्ध हो सकते हैं। इनके अलावा नेट बॉलर्स के रूप में इशान पोरेल, संदीप वारियर, अर्शदीप सिंह, साई किशोर और सिमरनजीत सिंह टीम के साथ हैं। जरूरत पड़ने पर इनका इस्तेमाल हो सकता है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *