Home » क्रिकेट » SPORTS : टीम इंडिया की बढ़ी मुश्किलें, मुख्य कोच में हो सकता हैं बदलाव, राहुल द्रविड़ और रवि शास्त्री रेस से बाहर

SPORTS : टीम इंडिया की बढ़ी मुश्किलें, मुख्य कोच में हो सकता हैं बदलाव, राहुल द्रविड़ और रवि शास्त्री रेस से बाहर

By Ranjana Pandey

Published on:

Follow Us

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

इस साल टी-20 वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया में बदलाव देखने को मिल सकता है. बताया जा रहा है कि रवि शास्त्री ने दोबारा कोच पद के लिए आवेदन नहीं करने की बात कही है. इसके साथ ही राहुल द्रविड़ भी टीम इंडिया के लिए कोच पद से पीछे हटते दिख रहे है. टीम इंडिया के कोच के तौर पर रवि शास्त्री का टीम में टी-20 वर्ल्ड कप के बाद समय ख़तम होने जा रहा है.


रवि शास्त्री ने बीसीसीआई (BCCI)को संकेत दे दिए हैं कि वह टी20 वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया के कोच पद से अलग होना चाहते हैं. ऐसा माना जा रहा था कि नेशनल क्रिकेट एकेडमी के चीफ राहुल द्रविड़ मुख्य कोच के तौर पर रवि शास्त्री को रिप्लेस करेंगे. इसके साथ ही नेशनल क्रिकेट एकेडमी के चीफ के लिए नई भर्ती निकलने की वजह से कोच के लिए द्रविड़ का नाम और ज्यादा चर्चा में आ गया था.

लेकिन अब राहुल द्रविड़ ने नेशनल क्रिकेट एकेडमी का डायरेक्टर बने रहने के लिए दोबारा एप्लिकेशन डाल दिया है. एनसीए डायरेक्टर के तौर पर राहुल द्रविड़ का पहला कार्यकाल जल्द ही समाप्त होने वाला है. हालांकि इस बात की पूरी संभावना है कि राहुल द्रविड़ नेशनल क्रिकेट एकेडमी के डायरेक्टर बने रह सकते हैं.

राहुल द्रविड़ ने हाल ही में श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया के मुख्य कोच की भूमिका निभाई थी. सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी के बावजूद राहुल द्रविड़ की कोचिंग में भारतीय टीम श्रीलंका दौरे पर वनडे सीरीज अपने नाम करने में कामयाब रही थी. श्रीलंका दौरे के बाद से भी राहुल द्रविड़ के मुख्य कोच बनने की खबरें काफी तेज हो गई थी. लेकिन अब इन सब खबरों पर विराम लगता दिख रहा है.


टीम इंडिया को हालांकि टी20 वर्ल्ड कप के बाद नए कोच की तलाश होगी. रवि शास्त्री के कोच पद पर नहीं बने रहने की इच्छा जाहिर करने और राहुल द्रविड़ के भी रेस से पीछे हटने के बाद बीसीसीआई को अब किसी नए चेहरे की तलाश करनी पड़ेगी.

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment

HOME

WhatsApp

Google News

Shorts

Facebook