नई दिल्ली। न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में पाकिस्तान की टीम को 4 विकेट से जीत मिली और सीरीज का नतीजा 2-1 के साथ खत्म हुआ। इस सीरीज के दौरान पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सीनियर बल्लेबाज मोहम्म्द हफीज ने कमाल कर दिया और वो इस साल इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए। इससे पहले इस साल क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भारतीय बल्लेबाज लोकेश राहुल के नाम पर था, लेकिन हफीज ने अब उन्हें पीछे छोड़ दिया है।
मो. हफीज ने केएल राहुल को पीछे छोड़ा
हफीज ने इस साल टी20 क्रिकेट में कुल 415 रन बनाए हैं जबकि केएल राहुल ने 404 रन बनाए थे। हफीज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी टी20 मुकाबले में 41 रन की पारी खेलकर राहुल को पीछे छोड़ा। उन्होंने 29 गेंदों का सामना करते हुए 2 चौके व 3 छक्कों की मदद से 41 रन बनाए। इस साल टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर डेविड मलान हैं जिनके नाम पर 397 रन हैं।
2020 में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज-
मो.हफीज- 415 रन
केएल राहुल- 404 रन
डेविड मलान- 397 रन
टिम सेफर्ट- 352 रन
जॉनी बेयरस्टो- 329 रन
हफीज ने की डेविड मलान की बराबरी-
न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे मैच में अपनी 41 रन की पारी के दौरान हफीज ने कुल 2 चौके लगाए। इसके साथ ही इस साल उन्होंने टी20 क्रिकेट में कुल 56 चौके लगाए। अब इस साल क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में सबसे ज्यादा चौके लगाने के मामले में उन्होंने मलान की बराबरी कर डाली।
2020 में टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज-
मो. हफीज- 56
डेविड मलान- 56
टिम सेफर्ट- 47
केएल राहुल- 46
जॉनी बेयरस्टो- 46
2020 में टी20 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप 4 बल्लेबाज-
क्वींटन डिकॉक- 21
मो. हफीज- 20
इयोन मोर्गन- 17
किरोन पोलार्ड- 17