IPL 2021: Dhawal Kulkarni ने की आखिरी गेंद पर बेईमानी, मुंबई इंडियंस पर भड़के दिग्गज

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

नई दिल्ली: मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने बीते दिन शनिवार को खेले गए आईपीएल (IPL) मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ आखिरी गेंद पर जीत दर्ज की.हालाँकि किसी को एक प्रतिशत भी उम्मीद ना थी की ऐसा होगा मुंबई इंडियंस (MI) ने आखिरी गेंद पर 219 रनों के लक्ष्य को हासिल किया. पोलार्ड (Polard) ने आखिरी गेंद पर दो रन लेकर मुंबई (MI) को जिता दिया. आखिरी गेंद पर कुछ ऐसा हुआ जिस पर विवाद खड़ा होता नजर आ रहा है.

धवल कुलकर्णी ने की बेईमानी

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर ब्रैड हॉग (Brad Hogg) ने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की खेल भावना पर सवाल उठाए है. मुंबई इंडियंस (MI) को आखिरी ओवर (Last Over) में जीत के लिए 16 रनों की जरूरत थी. लास्ट ओवर की पहली पांच गेंदों पर 14 रन बने और आखिरी गेंद पर जीत के लिए मुंबई इंडियंस को सिर्फ 2 रनों की जरूरत थी, लेकिन चेन्नई के गेंदबाज लुंगी एनगिडी के गेंद डालने से पहले ही नॉन स्ट्राइकर छोर पर खड़े धवल कुलकर्णी क्रीज से काफी यार्ड आगे निकल गए. 

पोलार्ड (Polard) ने जब शॉट खेला, तो कुलकर्णी ने आसानी से दो रन पूरे कर लिए और मुंबई (MI) को जीत मिल गई. ब्रैड हॉग (Brad Hohh) ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘पिछली रात आखिरी गेंद पर जीत के लिए दो रनों की जरूरत थी और नॉन स्ट्राइकर छोर पर खड़े खिलाड़ी ने इसका फायदा उठाया. क्या यह खेल भावना है?’

पोलार्ड ने मुंबई को दिलाई जीत 

जानकारी के लिए आपको बता दें कि कीरोन पोलार्ड की 34 गेंदों पर 87 रनों की नाबाद पारी के दम पर मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने शनिवार (Saturday) को खेले गए आईपीएल (IPL) मुकाबले में एक समय असंभव जैसे दिखने वाले टारगेट को चेज करते हुए 4 विकेट से जीत दर्ज कर ली. मैन ऑफ मैच पोलार्ड ने (Polard) कमाल दिखाया और मुंबई ने छह विकेट गंवाकर आखिरी गेंद पर 219 रनों के लक्ष्य को हासिल किया. पोलार्ड ने अपनी पारी में आठ गगनचुंबी छक्कों के अलावा छह चौके भी लगाए. 

मुंबई की सात मैचों में चौथी जीत

पोलार्ड ने मौजूदा सीजन का सबसे तेज अर्धशतक महज 17 गेंद में पूरा करने के अलावा क्रुणाल पंड्या के साथ चौथे विकेट के लिए 41 गेंद में 89 रन की अहम साझेदारी की. मुंबई की सात मैचों में यह चौथी जीत है और टीम प्वाइंट्स टेबल में 8 अंकों के साथ चौथे नंबर पर है. चेन्नई को सात मैचों में दूसरी हार झेलनी पड़ी है और टीम प्वाइंट्स टेबल में 10 अंकों के साथ अभी भी टॉप पर कायम है.

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment