इंडियन प्रीमियर लीग में आज दो मुकाबले होने हैं। जिसमें पहला मैच दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच होना है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला शारजाह में दोपहर 3.30 बजे खेला जाएगा। पिछले मैच में मिली हार को भुलाकर दिल्ली इस मैच के जरिए अपनी लय में वापसी करना चाहती है।वहीं मुंबई इंडियंस के इस सीजन में 11 मैचों में पांच जीत के साथ 10 पॉइंट्स हैं।
साथ ही वो अंक तालिका में छठे स्थान पर काबिज है। दिल्ली कैपिटल्स की बात की जाए तो उसके 10 मैचों में आठ जीत के साथ 16 अंक हैं और वह दुसरे नंबर पर है। मुंबई की प्लेइंग-11 में बदलाव की संभावना कम नजर आ रही है। साथ ही दिल्ली का भी ऐसा ही हाल है।
ऐसे हो सकती है संभावित प्लेइंग-11
मुंबई इंडियंस–
रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, सौरभ तिवारी, क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), कीरोन पोलार्ड, नाथन कूल्टर नाइल,कुणाल पांड्या, हार्दिक पांड्या, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह।
दिल्ली कैपिटल्स-
ऋषभ पंत (कप्तान-विकेटकीपर), स्टीव स्मिथ, श्रेयस अय्यर, शिखर धवन, शिमरोन हेटमायर, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे, अवेश खान, ललित यादव, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन।