India vs England 1st Test: भारत-इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट आज, जानिए कब और कहां देख सकेंगे मुकाबला

नई दिल्ली| भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों टेस्ट सीरीज का आगाज आज यानी 4 अगस्त से हो रहा है।

Ranjana Pandey
2 Min Read

नई दिल्ली| भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों टेस्ट सीरीज का आगाज आज यानी 4 अगस्त से हो रहा है। इस टेस्ट सीरीज का फैंस लंबे समय तक इंतजार कर रहे थे। यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेली जाएगी। सीरीज का पहला टेस्ट मैच 4 से 8 अगस्त तक नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में भारतीय समयानुसार दोपहर तीन बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा।

📢 हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें


विराट कोहली की अगुवाई में भारतीय टीम मैदान में उतरेगी तो वहीं दूसरी ओर रूट के हाथों में होगी इंग्लैंड की कमान। ये दोनों ही कप्तान दुनिया के शीर्ष बल्लेबाजों में शुमार हैं। टेस्ट मैच भारतीय फैंस सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के तमाम चैनलों पर अंग्रेजी व हिंदी कमेंट्री में देख सकेंगे।


भारतीय कप्तान विराट कोहली को टीम का संतुलन बनाने के लिए काफी जद्दोजहद करना होगा। सलामी बल्लेबाज के रूप में रोहित शर्मा हैं। वहीं, केएल राहुल पहले टेस्ट में उनके जोड़ीदार के रूप में नजर आ सकते हैं। भारतीय टीम का इंग्लैंड में रिकॉर्ड भी कुछ खास नहीं रहा है। टीम को पिछले 10 साल में सबसे ज्यादा हार इंग्लैंड की धरती पर ही मिली है।


टीम इंडिया ने इंग्लैंड में 15 टेस्ट खेले हैं। इनमें से 12 में भारत को हार का सामना करना पड़ा और वह सिर्फ 2 मैच ही जीत सकी। वहीं इंग्लैंड की टीम के लिए घरेलू परिस्थितियां रहेंगी, लिहाजा उसे इसका फायदा भी मिलेगा।


भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, लोकेश राहुल, ऋद्धिमान साहा, अभिमन्यु ईश्वरन, पृथ्वी शॉ और सूर्यकुमार यादव।


इंग्लैंड: जो रूट (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जॉनी बेयरस्टो, डोम बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्स, जोस बटलर, जैक क्रॉउली, सैम कुरेन, हसीब हमीद, डेन लॉरेंस, जैक लीच, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन, डोम सिबले और मार्क वुड।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *