IND VS ENG: इंग्लैंड के रूट का नया कारनामा ने 8 रन पर 5 विकेट लेके रचा इतिहास, कोई स्पिनर नहीं कर पाया

Shubham Rakesh
2 Min Read

नई दिल्ली. इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट की पहली पारी में एक वक्त भारतीय टीम बड़ी बढ़त लेती दिख रही थी लेकिन दूसरे दिन के पहले सेशन में कुछ और ही हो गया. भारतीय टीम ने दूसरे दिन 3 विकेट पर 99 रन से आगे खेलना शुरू किया लेकिन उसकी पारी महज 45 रन जोड़कर ढेर हो गई. भारत के अंतिम 7 विकेट ताश के पत्तों की तरह ढेर हो गए और इसमें सबसे बड़ा हाथ रहा इंग्लैंड के कप्तान जो रूट (Joe Root) का, जिन्होंने महज 8 रन देकर 5 विकेट चटकाए

पार्ट टाइम ऑफ स्पिनर जो रूट ने ऋषभ पंत, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, आर अश्विन और जसप्रीत बुमराह के विकेट चटकाए. रूट ने 6.2 ओवर में महज 8 रन देकर 5 विकेट लिये और इसी के साथ उन्होंने इतिहास भी रच दिया

बता दें जो रूट सबसे कम 8 रन देकर 5 विकेट चटकाने वाले स्पिन गेंदबाज बन गए. उनसे पहले साल 1992-93 में ऑस्ट्रेलिया के टिम मे ने वेस्टइंडीज के खइलाफ 9 रन देकर 5 विकेट लिये थे. इसके अलावा माइकल क्लार्क ने 2004-05 में भारत के खिलाफ 9 रन देकर 6 विकेट चटकाए थे

जो रूट सबसे कम रन खर्च कर 5 विकेट झटकने वाले दुनिया के दूसरे कप्तान हैं. उनसे पहले इंग्लैंड के आर्थल गिलीगन ने 1924 में 7 रन देकर 6 विकेट लिए थे. अब जो रूट ने 8 रन देकर 5 विकेट लिये हैं

यही नहीं पिंक बॉल टेस्ट में वो इंग्लैंड की ओर से सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज भी बन गए हैं. रूट ने एंडरसन को पछाड़ा जिन्होंने 2017 में 43 रन देकर 5 विकेट झटके थे

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *