डेस्क।टीम इंडिया के तीन खिलाडिय़ों शुभमन गिल, आवेश खान और वाशिंगटन सुंदर के चोटिल होने के बाद सूर्यकुमार और पृथ्वी शॉ को इंग्लैंड के खिलाफ होने वालीं पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया है. ये दोनों ही खिलाड़ी फिलहाल श्रीलंका में हैं जहां ये मेजबान टीम के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई वन डे और टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का हिस्सा थे.
मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक, इंग्लैंड के खिलाफ 4 अगस्त से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किए गए सूर्यकुमार यादव और पृथ्वी शॉ आज श्रीलंका से इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे. श्रीलंका दौरे पर गई भारतीय टीम में शामिल ऑलराउंडर कुणाल पांड्या के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद से ही शॉ और यादव को आईसोलेशन में रखा गया था जिसके चलते इन दोनों के इंग्लैंड जाने को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं थी. हालांकि अब सामने आ रही रिपोर्ट के अनुसार ये दोनों ही खिलाड़ी आज इंग्लैंड के लिए उड़ान भर सकते हैं.
भारत को सात विकेट से हरा श्रीलंका ने रचा इतिहास
भारत और श्रीलंका के बीच गुरुवार को खेला गया टी20 सीरीज का अंतिम मैच श्रीलंका ने जीत लिया है। इस जीत के साथ ही श्रीलंका ने इतिहास ही रच दिया। दोनों देशों की यह सीरीज कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया। जहां टी20 सीरीज के अंतिम और निर्णायक मुकाबले में श्रीलंका ने भारत को सात विकेट से हरा दिया। सीरीज भी 2-1 से श्रीलंका के नाम ही रही।
आपको बता दें कि श्रीलंका ने दो साल बाद कोई द्विपक्षीय टी20 सीरीज जीती है. इससे पहले उसने 2019 में पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज़ जीती थी. वहीं भारत के खिलाफ पहली बार श्रीलंकाई टीम टी20 सीरीज़ जीतने में कामयाब रही है. श्रीलंका की इस जीत के हीरो रहे बर्थडे ब्वॉय वनिंदु हसरंगा. पहले गेंदबाजी में हसरंगा ने अपने चार ओवर में सिर्फ 9 रन देकर चार अहम विकेट चटकाए. और फिर बल्लेबाज़ी में 9 गेंदो में 16 रनों की नाबाद पारी खेली.
भारत ने इससे पहले तीन मैचों की वनडे सीरीज में मेजबान टीम को 2-1 से हराया था. अब मेजबानों ने उसे टी20 सीरीज़ में हराकर हिसाब बराबर कर लिया है. भारत ने पहला टी20 मैच 38 रनों से जीतकर सीरीज़ में 1-0 की लीड ली थी, लेकिन श्रीलंकाई टीम ने दूसरा मैच चार विकेट से जीतकर सीरीज में बराबरी कर ली थी. और अब तीसरा टी20 जीतकर सीरीज़ अपने नाम कर ली.
भारत को 81 रनों पर सीमित करने के बाद मेजबानों ने जीत के लिए जरूरी रन 14.3 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिए. अविष्का फर्नांडो ने 12, मिनोद भानुका ने 18, धनंजय डी सिल्वा ने नाबाद 23 और वनिंदु हसरंगा ने नाबाद 14 रन बनाए. भारत की ओर से राहुल चाहर ने तीन विकेट लिए.
इससे पहले वानिंदु (4/9) की शानदार गेंदबाजी के दम पर श्रीलंका ने भारतीय टीम को 81 रनों पर रोक दिया. भारत ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन उसका कोई बल्लेबाज कमाल नहीं दिखा सका और टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 81 रन ही बना सकी. टीम इंडिया की तरफ से कुलदीप यादव ने 28 गेंदों पर सबसे ज्यादा 23 रन बनाए. श्रीलंका की ओर से हसरंगा (चार विकेट) के अलावा कप्तान दासुन शनाका ने दो विकेट लिए जबकि रमेश मेंडिस और दुशमंता चमीरा को एक-एक विकेट मिला.