नई दिल्ली : चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच रोमांचक मैच खेला गया। हैदराबाद की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी। वार्नर ने 28 तो मनीष पांडे ने 29 रन बनाए। हैदराबाद की ओर से प्रियम गर्ग ने 51 तो अभिषेक ने 31 रन बनाकर स्कोर 164 तक पहुंचाया। जवाब में खेलने उतरी चेन्नई की शुरुआत खराब रही। शेन वाटसन 1, रायुडू 8 तो केदार जाधव तीन रन ही बना पाए। महेंद्र सिंह धोनी ने नाबाद 47 रन बनाए लेकिन टीम की हार नहीं टाल पाए।