सिवनी: “कुछ पाने की आस तो रख, कुछ तो अरमान रख जो हो खास, हर कोशिश में करे दरिया तू आर पार।” सिवनी, रायपुर छत्तीसगढ़ के साकेत विद्यालय (Saket School Seoni raipur) दलदल में 12वी (कॉमर्स) की छात्रा नेहा निषाद (Neha Nishad) ने बोर्ड परीक्षा में 95.6% अंक अर्जित कर सिर्फ परिवार और स्कूल ही नहीं बल्कि पूरे जिले का नाम रौशन किया है.
नेहा निषाद के माता पिता भोजराम निषाद, पूर्णिमा निषाद से बातचीत में उन्होंने बताया की हमें हमारी बेटी पर गर्व है वो इसी तरह मन लगाकर पढ़ती रहे बस हम यही चाहते है.
नेहा निषाद ने एक ऐसा कोई विषय नहीं छोड़ा जिसमे उन्हें डिस्टिंक्शन प्राप्त ना हुआ हो. सभी विषयों में उन्होंने डिस्टिंक्शन प्राप्त प्राप्त करते हुए 95.6% अंक अर्जित किये. सबसे खास बात तो यहां एकाउंटेंसी सब्जेक्ट में है जिसमे उन्होंने पूरे पूरे यानी 100 में से 100 अंक हासिल किये.
कड़ी मेहनत और लगन से नेहा ने अपने माता पिता और स्कूल का नाम रोशन किया है l रिजल्ट आने के बाद से परिवार में हर्ष का माहौल है और बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है l