रायपुर। स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से दिल्ली के उड़े एयर इंडिया (AIR INDIA) के विमान को बर्ड हिट की वजह से इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। मामलें में अभी तक किसी तरह की जनहानि की सूचना नहीं है।
एयरपोर्ट अथॉरिटी ने बर्ड हिट की पुष्टि की है। आरडब्ल्यूवाई के निरीक्षण में पक्षी के टुकड़े मिले। एयर इंडिया इंजीनियरिंग (AIR INDIA) विमान का निरीक्षण कर रहे है। यात्रियों को विमान से उतार दिया गया है।
स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट अथॉरिटी से मिली जानकारी के अनुसार एयर इंडिया (AIR INDIA) की फ्लाइट क्रमांक AIC469 A320 Reg- VTEXB को रायपुर से दिल्ली रवाना करने के लिए रनवे पर 9.50 बजे उतारा गया था। 10.05 बजे विमान से बर्ड टकराई और फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। एयरपोर्ट अथॉरिटी के अनुसार सभी यात्री सुरक्षित है।