डेस्क।कोरोना के प्रकोप की वजह से काफी दिनों बाद छत्तीसगढ़ में आज से सरकारी और निजी स्कूलों में 10वीं-12वीं की कक्षाएं शुरू हो गई है, लेकिन 6वीं, 7वीं, 9वीं और 11वीं की कक्षाएं संचालित नहीं की जा रही है। वहीं प्राथमिक स्कूल खोलने के लिए ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम पंचायत और पालक समिति की अनुशंसा जरूरी है। शहरी क्षेत्रों में पार्षद और पालक समितियों की सहमति अनिवार्य है।
रायपुर के स्कूलों में आज प्रार्थना सभा का आयोजन नहीं किया गया।
स्कूलों में छात्रों की उपस्थिति भी अनिवार्य नहीं की गई।
स्कूलों में कोविड गाइडलाइन का पालन कराया जा रहा है।
छात्रों को टिफिन और बॉटल घर से ही लाना अनिवार्य है, छात्रों की उपस्थिति जरूरी नहीं है।
जिन छात्रों को घर से पढ़ाई करनी है उनके लिए ऑनलाइन कक्षाएं भी साथ में ही संचालित की जा रही है।
रायपुर के तमाम स्कूलों में बच्चों की पढ़ाई शुरू हो गई है, वहीं छत्तीसगढ़ के बस्तर के एक स्कूल में छात्रों को माला पहनाकर स्वागत किया।