Home » व्यापार » VODAFONE IDEA के इस बड़े ऐलान से हिल गए हैं एयरटेल और जियो, अपने ग्राहकों को फ्री में दे रहा है रिचार्ज

VODAFONE IDEA के इस बड़े ऐलान से हिल गए हैं एयरटेल और जियो, अपने ग्राहकों को फ्री में दे रहा है रिचार्ज

By Ranjana Pandey

Published on:

Follow Us

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

डेस्क। वोडाफोन आइडिया (Vi) ने अपने ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया है। Vi ने अपने लो इनकम ग्राहकों को फ्री में कॉलिंग और डाटा देने का एलान किया है।

कंपनी ग्राहकों को मुफ्त में 75 रुपये का रिचार्ज दे रही है। लॉकडाउन के दौरान Vi के कई ग्राहकों को रिचार्ज कराने में दिक्कत हो रही थी जिसके बाद कंपनी ने इस ऑफर का एलान किया है।इस ऑफर के तहत ग्राहकों को Vi से Vi के नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 50 मिनट मिल रहे हैं।

इसके अलावा 50MB डाटा भी मिल रहा है। इस प्लान की वैधता 15 दिनों की है। यह ऑफर उन ग्राहकों के लिए उपलब्ध है जो लॉकडाउन में रिचार्ज कराने में असमर्थ थे। Vi ने अपने इस ऑफर को Unlock 2.0 benefit नाम दिया है।

अगर आप Vi यानी वोडाफोन आईडिया के ग्राहक हैं तो आपको इस बारे में जांचना भी होगा कि आप इस लाभ के पात्र हैं या नहीं। आप इन कदमों के द्वारा Vi के इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं:


1)इसके लिए आप 121153 IVR टोल फ्री का इस्तेमाल कर सकते हैं/ हालाँकि आप USSD Code यानी 44475# को भी अपने Vi नंबर से डायल करके देख सकते हैं
2)अब आपको एक मैसेज प्राप्त होने वाला है, जिसमें दिए गए कदमों को आप फॉलो करना है
3)इसके अलावा आप अपने नजदीकी Vi स्टोर या रिटेलर के पास जाकर भी इस बारे में जानकारी ले सकते हैं, और इस ऑफर को एक्टिवेट करवा सकते हैं

Also read – https://khabarsatta.com/india/cabinet-meeting-today-amid-discussions-of-cabinet-expansion/

Leave a Comment

HOME

WhatsApp

Google News

Shorts

Facebook