आर्यन खान के लिए राहत, आज NCB नहीं मांगेगी कस्टडी

शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान को शनिवार की रात मुंबई की एक रेव पार्टी से ड्रग्स सेवन के मामले में हिरासत में लिया गया था।

Ranjana Pandey
2 Min Read

शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान को शनिवार की रात मुंबई की एक रेव पार्टी से ड्रग्स सेवन के मामले में हिरासत में लिया गया था। रविवार को NDPS के एक्ट 27 के तहत आर्यन खान को गिरफ्तार किया। शाम को उन्हें कोर्ट के सामने पेश किया गया जहां NCB को एक दिन के लिए आर्यन खान की कस्टडी दी गई। रात आर्यन खान ने जेल में ही बिताई।NCB के ज़ोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने एक बयान में ये भी कहा कि जिन लोगों की गिरफ्तारी की गई है, उनसे ड्रग पेडलर के अहम सुराग़ मिल सकते हैं। खबर थी कि NCB तीन दिन के लिए आर्यन खान की कस्टडी की डिमांड करेगा।

📢 हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें


हालांकि अब रातों रात सारी बात की दिशा पलट चुकी है। आर्यन खान को आज फिर से कोर्ट के सामने पेश होना है और सूत्रों की मानें तो NCB ने कोर्ट के सामने आर्यन की कस्टडी नहीं मांगने का फैसला किया है। वहीं आर्यन खान के वकील उनकी ज़मानत याचिका तैयार करके पहुंचेंगे और आर्यन को तुरंत ही ज़मानत मिल जाएगी।अपने अरेस्ट मेमो में आर्यन खान ने अपनी हैंडराईटिंग में साफ लिखा है – मैं अपने अरेस्ट होने के कारण समझता हूं। मेरे परिवार को मैंने इस बारे में उनके नंबर पर जानकारी दे दी है। साथ ही फोन नंबर भी लिखा है जिसे तस्वीर से हटा दिया गया है। आर्यन का ये अरेस्ट मेमो, इंटरनेट पर काफी वायरल हुआ।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *