Raj kundra Case : राज कुंद्रा की बढ़ी मुसीबतें, क्राइम ब्रांच ने केस की जांच के लिए बनाई SIT

By Ranjana Pandey

Published on:

Follow Us
Raj-Kundra

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

अश्लील फिल्में बनाने के आरोप में गिरफ्तार हुए राज कुंद्रा (Raj kundra) की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. राज कुंद्रा इस समय न्यायिक हिरासत में हैं और उन्हें अभी तक बेल नहीं मिल पाई है. अब इस केस की जांच के लिए क्राइम ब्रांच ने एक इंवेस्टिगेटिंग टीम बना ली है.

एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक पॉर्नोग्राफी केस में मुंबई क्राइम ब्रांच ने इस केस की जांच के लिए एसआईटी बनाई है. एक एसीपी लेवल का ऑफिसर इस टीम को हेड करेगा. यह टीम क्राइम ब्रांच के सीनियर ऑफिसर को रिपोर्ट करेगी.


20 अगस्त को होगी सुनवाई
राज कुंद्रा को 27 जुलाई को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया था. इस न्यायिक हिरासत को चुनौती देते हुए राज के वकील ने बॉम्बे हाई कोर्ट ने जमानत की अर्जी दाखिल की थी. जिसकी सुनवाई अब 20 अगस्त को होने वाली है.

नहीं मिल रही है जमानत
राज कुंद्रा जमानत के लिए हर कोर्ट का दरवाजा खटखटा चुके हैं लेकिन उन्हें अभी तक जमानत नहीं मिल पाई है. राज को गिरफ्तार हुए लगभग 1 महीने का समय होने जा रहा है. जिसमें कुछ समय वह पुलिस की हिरासत में रहे थे. उसके बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है.

शिल्पा शेट्टी हैं परेशान
राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद से शिल्पा शेट्टी पूरी तरह से टूट चुकी हैं. वह इस समय मुश्किलों से घिरी हुई हैं और कोशिश कर रही हैं कि जल्द से जल्द राज कुंद्रा को जमानत मिल जाए. शिल्पा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके भी लोगों से इस मैटर पर उन्हें अकेले छोड़ देने के लिए कहा था. उन्होंने पोस्ट में कहा था कि उनकी प्राइवेसी का ध्यान जिसके लिए उन्होंने कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया था.


शर्लिन चोपड़ा ने लगाए हैं गंभीर आरोप
मॉडल शर्लिन चोपड़ा ने राज कुंद्रा पर कई आरोप लगाए हैं. शर्लिन से क्राइम ब्रांच ने पूछताछ भी की थी. जिसके बाद उन्होंने कहा है कि राज ने उन्हें गुमराह किया था. उनसे कहा गया था कि ये ग्लैमरस वीडियो हैं. मगर बाद में मुझे कहा कि न्यूड और सेमी न्यूड वीडियो कैजुअल हैं. हर कोई करता है और उन्हें भी करना चाहिए. इतना ही नहीं उन्होंने मुझसे कहा था कि शिल्पा शेट्टी को मेरे वीडियो पसंद आ रहे हैं.

Leave a Comment