Saturday, April 20, 2024
Homeबॉलीवुडआर माधवन के बेटे ने तैराकी में नेशनल रिकॉर्ड तोड़ जीता गोल्ड...

आर माधवन के बेटे ने तैराकी में नेशनल रिकॉर्ड तोड़ जीता गोल्ड मेडल

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर आर माधवन के बेटे एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से हट कर अपनी एक नई पहचान बनाई है। ऐसे तो वेदांत ने स्वीमिंग में बहुत से रिकॉर्ड तोड़ा है और बहुत कम उम्र में नाम भी कमाया है। हाल ही में वेदांत ने स्वीमिंग में नेशनल रिकॉर्ड तोड़ कर देश का नाम रौशन किया है। वेदांत ने रविवार को जूनियर राष्ट्रीय तैराकी चैम्पिनशिप में ग्रुप-ए लड़कों की 1500 मीटर फ्रीस्टाइल स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता है।

वह अपने बेटे वेदांत की इस उपलब्धि से बेहद खुश हैं। R माधवन ने अपने बेटे वेदांत की वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है – ‘कभी भी ना मत कहिए. 1500 मी. फ्रीस्टाइल नेशनल जूनियर रिकॉर्ड तोड़ा.’ साथ ही उन्होंने ने अपने बेटे को ट्वीट में टैग किया है। वीडियो में वेदांत स्वीमिंग करते नजर आ रहे हैं। माधवन के पोस्ट पर फैंस वेदांत को बधाई दे रहें हैं।

वेदांत पहले भी जीत चुके हैं मेडल

वेदांत इससे पहले भी कई मैडल जीत चुकें हैं। उन्होंने पहले भी कई सारे रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। अप्रैल में माधवन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की थी ,जिसमें एक प्रतियोगिता में वेदांत ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News