जैकलिन ED के समक्ष नहीं हुईं पेश…200 करोड़ की रंगदारी से जुड़ा है मामला, तिहाड़ से कॉल स्पूफिंग के जरिए एक्ट्रेस से करता था बात

By Ranjana Pandey

Published on:

Follow Us

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) शनिवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) के समक्ष पेश नहीं हुईं। उन्हें मनी लांड्रिंग (Money laundeting) से जुड़े एक मामले में पेश होना था। यह लगातार दूसरी बार है, जब वो ईडी के नोटिस के बाद भी पूछताछ में शामिल नहीं हुईं।

बता दें कि यह मामला तिहाड़ जेल में 200 करोड़ की रंगदारी (200 crores extortion Case) से जुड़ा है। इसका मास्टरमाइंड सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) तिहाड़ जेल के भीतर से पूरा रैकेट चला रहा था।
जानकारी के मुताबिक, दो सौ करोड़ की ये रंगदारी वसूलने के लिए मास्टरमाइंड सुकेश चंद्रशेखर फिल्म अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस को तिहाड़ जेल के भीतर से ही मोबाइल फोन करता था। जांच एजेंसी के सूत्रों का कहना है कि सुकेश चंदशेखर तिहाड़ जेल के अंदर से ही जैकलीन को कॉल स्पूफिंग सिस्टम के माध्यम से फोन करता था। लेकिन सुकेश चंद्रशेखरअपनी पहचान और पद बड़ा चढ़ाकर बताता था।

जांच एजेंसी के अनुसार, जब जैकलिन सुकेश के जाल में फंसने लगी तो उसे महंगे फूल और चॉकलेट गिफ्ट के तौर पर भेजने लगा। जैकलीन ये नहीं समझ पा रही थी कि ये सारा कुछ तिहाड़ जेल में बंद शातिर ठग सुकेश चंदशेखर कर रहा है। जांच एजेंसियों को सुकेश की अहम कॉल रिकॉर्ड हाथ लगे हैं
बॉलीवुड की एक और महिला सेलिब्रेटी, जो कई हिट फिल्मों में काम कर चुकी है, उसे भी सुकेश ने निशाना बनाया था। एक फिल्म अभिनेता भी उसके निशाने पर था और इन सभी से जल्दी ही पूछताछ हो सकती है।

Leave a Comment