Home » बॉलीवुड » एक था राजा,एक थी रानी…, ‘हसीन दिलरुबा’ का जबरदस्त ट्रेलर आउट

एक था राजा,एक थी रानी…, ‘हसीन दिलरुबा’ का जबरदस्त ट्रेलर आउट

By Ranjana Pandey

Published on:

Follow Us

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

मुंबई।तापसी पन्नू, विक्रांत मैसी और हर्षवर्धन राणे की अपकमिंग फिल्म ‘हसीन दिलरुबा’ काफी समय से चर्चा में बनी हुई है। यह एक रोमांटिक थ्रिलर फिल्म है, जो नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने के लिए तैयार है। लेकिन इससे पहले शुक्रवार को फिल्म का जबरदस्त ट्रेलर जारी किया गया।

नेटफ्लिक्स ने फिल्म के ट्रेलर को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा-‘एक था राजा एक थी रानी.. हुई शुरू खूनी प्रेमकहानी!#हसीन दिलरुबा!’


फिल्म के ट्रेलर में तापसी पन्नू, विक्रांत मैसी और हर्षवर्धन राणे के अलावा अभिनेता आदित्य श्रीवास्तव भी अहम भूमिका में नजर आ रहे हैं । आदित्य श्रीवास्तव फिल्म में पुलिस इंस्पेक्टर की भूमिका निभा रहे हैं।

https://twitter.com/NetflixIndia/status/1403222965387501571?s=20

सस्पेंस से भरे इस ट्रेलर की शुरुआत में तापसी पन्नू विक्रांत मैसी से पूछती हैं कि आपने दिनेश पंडित की किताब पढ़ी है? क्या लिखते हैं, छोटे-छोटे शहरों में बड़े-बड़े कत्ल करा देते हैं, पता ही नहीं चलता।

इसके बाद तापसी के घर में ब्लास्ट होता है जिसमें विक्रांत की मौत दिखाई जाती है। इसके बाद पुलिस तापसी से पूछताछ करती हैं और एक के बाद एक कई पहलुओं का खुलासा होता है।

Also read- https://khabarsatta.com/religion/this-day-is-ganga-dussehra-know-the-importance-date-and-method-of-worship/

Leave a Comment

HOME

WhatsApp

Google News

Shorts

Facebook