बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी आए दिन किसी ना किसी वजह से सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। कभी उनके हॉट अवतार तो कभी किसी और वजह से वो सुर्खियों में बनी रहती हैं। एक बार फिर दिशा चर्चाओं का हिस्सा बनी है, लेकिन इस बार वजह कुछ और है। दरअसल, सोशल मीडिया पर दिशा पाटनी का एक वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दिशा के चेहरे पर लोगों को ऐसा कुछ अजीब देखने को मिला, जिसके बाद से ही एक्ट्रेस को ट्रोल किया जा रहा है।
Antim की स्क्रीनिंग में पहुंच थीं दिशा.
दरअसल, दिशा पाटनी हाल ही में सलमान खान और आयुष शर्मा स्टारर फिल्म ‘अंतिम: द फाइनल ट्रूथ’ की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थीं। इस इवेंट मे कई बड़े सेलेब्स पहुंचे थे। सलमान खान के साथ फिल्म राधे में काम कर चुकी एक्ट्रेस दिशा पाटनी भी इवेंट में शामिल हुई।
ये इवेंट भले ही फिल्म अंतिम की स्क्रीनिंग का हो रहा हो, लेकिन इसमें चर्चे दिशा पाटनी को लेकर होने लगे। अब आप ये सोच रहे होंगे की अंतिम की स्क्रीनिंग पर आखिर दिशा पाटनी क्यों चर्चा में थी? वैसे तो एक्ट्रेस दिशा पाटनी बी-टाउन की सबसे हॉट Diva में से एक है और अक्सर वो अपने हॉट अंदाज को लेकर चर्चा मे बनी रहती है, लेकिन इस बार दिशा अपनी नाक को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रही है। नाक को लेकर सुर्खियों में आईं.
दरअसल जब दिशा फिल्म अंतिम की स्क्रीनिंग पर पहुंची तो लोगों का ध्यान सीधा उनके फेस पर गया, जिससे देखकर लोगों को थोड़ा-सा अजीब लगा। दरअसल, सोशल मीडिया पर दिशा की जो वीडियो वायरल हो रहा है उससे लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि दिशा ने अपनी नाक की प्लास्टिक सर्जरी करवाई है। इस वीडियो पर लोग तरह तरह के कमेंट कर रहे है। किसी ने कहा की दिशा ने नोज जॉब करवाया है।
तो कोई कह रहा है की नाक की प्लास्टिक सर्जरी करवाकर दिशा पाटनी ने अपने चेहरा खराब कर लिया। इस इवेंट मे दिशा येलो कलर के टॉप और डेनिम मेड बॉटम में दिखी। वैसे तो दिशा काफी स्टाइलिश लग रही थीं, लेकिन इस बार दिशा अपने लुक से ज्यादा अपनी बदलते चेहरे को लेकर काफी ट्रोल हुई।.
अब दिशा के बदलते चेहरे की असलियत क्या है ये तो खुद दिशा ही बता सकती है। अगर बात करें दिशा के वर्क फ्रंट की तो एक्ट्रेस अपनी अपकमिंग फिल्म एक था विलेन 2 की शूटिंग मे बिजी है। इस फिल्म में दिशा के साथ तारा सुतारिया, अर्जुन कपूर, जॉन अब्राहम भी नजर आएंगे। .