मुंबई । बीते कुछ दिनों से मीडिया और सोशल मीडिया दोनों ही जगह पर ललित मोदी (Lalit Modi) और सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) लगातार ही सुर्खियों में हैं. आईपीएल फाउंडर ललित मोदी ने जैसे ही सोशल मीडिया से ये जानकारी दी कि वो और पूर्व मिस यूनिवर्स एक दूसरे को डेट कर रहे हैं.. तब से ही यह खबर सिर्फ बॉलीवुड में नही बल्कि देशभर की सबसे हॉट न्यूज बन गई।
इस बात पर कई लोगो के रिएक्शन भी आये है लेकिन तबसे ही सुष्मिता सेन खामोश थी , लेकिन अब सुष्मिता सेन ने इस रिलेशनशिप को लेकर इस पूरे मामले में अपनी चुप्पी तोड़ी है।
सुष्मिता सेन ने अपने इंस्टाग्राम (Instagram) पर एक पोस्ट डालकर इसबारे में अपडेट दिया, सुष्मिता सेन ने अपनी बेटियों के साथ एक फोटो शेयर किया है और लिखा है कि ‘मैं एक खुश जगह पर हूं, मैंने शादी नहीं की है, ना ही कोई रिंग पहनी है, मैं अनकंडीशनल प्रेम से सराबोर हूं, बहुत सफाई दे दी..अब अपने काम और जीवन की ओर लौटते हैं। जो हमेशा मेरी खुशियों का हिस्सा बने हैं उनका शुक्रिया और जो नहीं बने उनका भी। वैसे भी इससे आपका कोई लेना देना नहीं है।’
इस पोस्ट में सुष्मिता और उनकी दोनों बेटिया काफी खुश नजर आ रही हैं। ये एकदम उनके मिज़ाज का जवाब है जो उन्होने लगातार ट्रोल करने वालों को दिया है। साथ ही अपने शुभचिंतकों का भी आभार जताया है।