डेस्क।बॉलीवुड एक्ट्रेस पायल रोतागी को अपनी सोसाइटी के चेयरमैन को धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर उस व्यक्ति के लिए अपशब्द कहे थे जिसे उन्होंने बाद में डिलीट कर दिया था लेकिन यहां नुकसान तो हो चूका था.
उन्हें सोसाइटी के सदस्यों के साथ लगातार झगड़ा करने के आरोप में अहमदाबाद की सॅटॅलाइट पुलिस ने अरेस्ट किया है
पायल पर आरोप है कि उन्होंने अपने चेयरपर्सन को जान से मारने की धमकी दी थी.
इससे पहले 2019 में राजस्थान की बूंदी पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया था. उस समय उन्होंने देश के पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरु पर आपत्तिजनक बयान दिए थे. सोसाइटी की सदस्य न होने के बावजूद 20 जून को पायल ने सोसाइटी की एनुअल जनरल मीटिंग अटेंड की थी
एक्ट्रेस से मीटिंग में जब शांत रहने को कहा गया तो वो सदस्यों के खिलाफ गाली-गलौज करने लगी. उसी दौरान बताया गया कि अभिनेत्री का सोसाइटी में खेलने वाले कई बच्चों के साथ झगडा हो चूका है.
बता दें कि पायल ने फिल्म ‘ये क्या हो रहा है?’ से 2002 में अपना एक्टिंग डेब्यू किया था. इसके बाद उन्हें रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 2’ और ‘बिग बॉस 2’ में देखा गया था.