5G मामला: जूही चावला को याचिका डालना पड़ा महंगा, कोर्ट ने ठोका 20 लाख रुपए का जुर्माना

By Ranjana Pandey

Published on:

मुंबई।बॉलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला (Juhi Chawla) की ओर से 5G तकनीक के खिलाफ याचिका को दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) ने खारिज कर दिया है। शुक्रवार को अपना फैसला सुनाते हुए अदालत ने एक्ट्रेस पर 20 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है। साथ ही HC का लिंक शेयर करने पर भी फटकार लगाई है।


पब्लिसिटी के लिए दायर की याचिका’
जस्टिस जेआर मिधा की पीठ ने कहा कि, ‘पूरी याचिका लीगल एडवाइज पर आधारित थी, जिसमें कोई तथ्य नहीं रखे गए। याचिकाकर्ता ने पब्लिसिटी के लिए अदालत का कीमती वक्त बर्बाद किया। यह इसी बात से जाहिर होता है कि उन्होंने कोर्ट की कार्यवाही का वीडियो लिंक अपने फैंस के साथ शेयर किया। अदालत की कार्यवाही के दुरुपयोग के लिए जूही चावला पर जुर्माना लगाया गया।’

Also read- https://khabarsatta.com/cg-news/gs-murthy-additional-secretary-chhattisgarh-legislative-assembly-is-no-more/

Ranjana Pandey

Leave a Comment