ममता कैबिनेट में होगा बड़ा फेरबदल, 4 मंत्रियों की छुट्टी तय, चार-पांच नए चेहरे होंगे शामिल

By Ranjana Pandey

Published on:

Follow Us

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

पश्चिम बंगाल। पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाले की जांच के बीच आज नए मंत्रियों का शपथ ग्रहण होगा। ये शपथ ग्रहण शाम को 4 बजे राजभवन में आयोजित किया जाएगा। बताया जा रहा है कि विभागों के बंटवारे के साथ करीब 4 से 6 नए मंत्रियों को ममता बनर्जी की कैबिनेट में जगह मिलेगी और मंत्रिमंडल में शामिल होंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘हम मंत्रिमंडल में चार-पांच नए चेहरों को शामिल करेंगे। यह फेरबदल बुधवार को किया जाएगा। ’’ पंचायत, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, उपभोक्ता मामले और स्वयं सहायता समूह विभाग का कार्यभार वर्तमान में बनर्जी संभाल रही हैं। पार्थ चटर्जी को मंत्रिमंडल से निकालने के बाद उद्योग तथा संसदीय मामलों के विभाग का जिम्मा भी बनर्जी के पास है।

गौरतलब है कि सरकारी स्कूलों और सहायता प्राप्त स्कूलों में हुए कथित शिक्षक भर्ती घोटाले के वक्त पार्थ चटर्जी के पास शिक्षा विभाग का प्रभार था। बाद में उनसे यह विभाग ले लिया गया था। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने उन्हें धनशोधन के मामले में हाल ही में गिरफ्तार किया था।

Leave a Comment