क्या Sushmita सैन कर रही ललित मोदी को डेट

Ranjana Pandey
2 Min Read

ललित मोदी (Lalit Modi) ने अपने ट्विटर (Twitter) अकाउंट के जरिए बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के साथ अपना रिश्ता ऑफिशियल कर दिया है. कई लोग उनके पोस्ट और रोमांटिक तस्वीरों (Romantic Photos) को देखकर इसे शादी का ऐलान मान रहे हैं. ललित ने तो अपने प्यार का इजहार खुलकर कर डाला है. अब लोगों को इंताजर है कि सुष्मिता कब ललित के लिए प्यार भरा पोस्ट करेंगीं. वहीं, ललित के इस पोस्ट के बाद दोनों की शादी की चर्चाएं तेज हो गई थीं लेकिन उनके अगले पोस्ट ने इन चर्चाओं पर विराम लगा दिया है.

Lalit Modi ने यूं किया प्यार का इजहार

दरअसल, ललित मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा- ‘परिवार के साथ मालदीव, सार्दीनिया टूर पर जाकर और दुनिया के चक्कर लगाकर अभी लंदन वापस आया हूं. इसमें मेरी बेटर हाफ सुष्मिता सेन भी मेरे साथ रहीं. आखिरकार एक नई शुरुआत एक नई जिंदगी. मैं चांद पर हूं’. ललित मोदी ने इस पोस्ट के साथ सुष्मिता संग ली गईं खूबसूरत तस्वीरें भी शेयर की हैं. यहां देखें वायरल हो रहा ललित मोदी का ये पोस्ट-

वहीं, इसके बाद ही दोनों की शादी की अफवाहें उड़ने लगीं और ललित ने मामला बढ़ता देख दूसरा पोस्ट भी कर दिया. उन्होंने सुष्मिता संग कुछ और रोमांटिक फोटोज के साथ लिखा- ‘मैं ये साफ कर देना चाहता हूं कि. हमने शादी नहीं की है सिर्फ एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. वो भी होगा किसी दिन’.

बता दें कि जहां एक तरफ बॉलीवुड के टॉप एक्ट्रेस में गिनी जाती हैं. वहीं, दूसरी तरफ राजनीतिक घरानों से संबंध रखने वाले मोदी का परिवार बिजनेस बैकग्राउंड से है. ललित मोदी आईपीएल के फाउंडर्स में से एक हैं. वो आईपीएल के पहले कमिशनर थे.

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *