
सिवनी- जिले के लखनादौन थाना अंतर्गत विगत 24जनवरी की रात ग्राम मड़वा मैं किसी जंगली जानवर ने 13 बकरियों को किसी अज्ञात जंगली जानवर ने हमला कर दिया , ग्राम के 4 से 5 लोगो की 13 बकरीया एक साथ टपरा में बंधी हुई थी, जो सुबह मालिको दवारा मृत पाई गई सूचना पर वन विभाग और लखनादौन पुलिस के कर्मी मौके पर जाकर जांच कर रहे हे।
