गर्मी से राहत दिलाने अब बाजार में आया रिचार्जेबल फैन, बिजली हो या ना हो बंद नहीं होगी हवा; जानिए कीमत और खासियत

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

Rechargeble-fan

इतनी भीषण गर्मी पड़ रही है और ऐसे में बिना पंखे के रह नहीं सकते है, लेकिन अगर बिजली कटौती हो जाए तो फिर और भी परेशानी बढ़ जाती है, लेकिन बाजार में अब बहुत ही शानदार और अच्छे प्रोटेबल पंखे मिल रहे हैं जिसमें बिजली कटौती की समस्या हो या फिर तार टूटे किसी भी स्थिति में यह टेबल फैन बंद नहीं होगा।

इस टेबल फैन को को आप अपने घर लाकर अच्छे से हवा खा सकते हैं। वहीं किफायती दामों में आकर्षक भी उसके साथ इसे खरीद सकते हैं।

बाजार में उपलब्ध है ये फैन

गर्मी से निजात दिलाने के लिए बाजार में कई टेबल फैन उपलब्ध है, लेकिन अब बाजार में एक बहुत ही शानदार और बिना बिजली से चलने वाला प्रोटेबल पंखा आया है।

Gadgetronics Powerful Rechargeable Table Fan उपलब्ध है। जिसकी कीमत 2999 हैं। लेकिन यह फैन रिचार्जेबल है और आप इसे बिना बिजली के चला सकते हैं। इसे अगर आप अमेजान से खरीदते हैं तो 78 परसेंट डिस्काउंट के साथ 649 रुपए में घर लेकर आ सकते हैं।

अमेजॉन से 1424 में मिल रहा ये फैन

टेबल फैन पावरफुल रिचार्जेबल 1.5 Watts Table Fan with 21 SMD LED Light की कीमत 2 हजार 599 रुपये है ।यह भी एक रिचार्जेबल पंखा है इसको अमेजॉन से खरीदते हैं तो इसमें 58% डिस्काउंट के साथ 1099 रुपये में घर लेकर आ सकते हैं।

इसके अलावा बाजार में Geek Aire GF2, 4 inch Rechargeable mini Fan with 2600 एमएएच बैटरी 5 स्पीड ऑप्शन एंड टेबल dock की कीमत की बात की जाए तो 2 हजार 299 रुपये है। इसे अमेजॉन पर 38% डिस्काउंट के साथ 1424 रुपये में खरीद सकते हैं।

इसके अलावा 4000 एमएएच बैटरी वाला 8 इंच रिचार्जेबल मिनी फैन भी आया है। जिसकी कीमत 3999 हैं। इसे आप अमेजॉन से 24% डिस्काउंट के साथ 3039 में खरीद सकते हैं ।

इसके अलावा 7200 एमएएच बैटरी वाला रिचार्जेबल 3 स्पीड फास्ट चार्जिंग पोर्टेबल बैटरी ऑपरेटर फैन वाला टेबल फैन आया है ।जिसकी कीमत 1899 है। इसे आप 11% डिस्काउंट के साथ 1699 में खरीद कर घर ला सकते हैं। यह सभी फ्रेंड आपको बहुत ही कम कीमत में मिल रहे हैं। अगर गर्मी से बचना है तो इसे खरीद कर लेकर आ सकते हैं।

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment