आरोग्य धन वर्षा डेवलपर्स एवं एलाइड लिमिटेड नाम की चिटफंड कंपनी से लाखों की धोखाधड़ी करने वाले कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर एवं तीन अन्य पदाधिकारी गिरफ्तार
सिवनी नगर में ज्यारत नाका के पास आरोग्य धन वर्षा डेवलपर्स लिमिटेड नाम की कंपनी सन 2011 से लेकर 2016 तक चली जिसमें कई निवेशकों ने अपना रुपया 6 साल में 3 गुना होने के लिए निवेश किया। उक्त कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर और पदाधिकारियों ने वेटरनरी मेडिसिन प्रोडक्ट्स और मसालों के उत्पादन की बात बता कर जिले के अनेक लोगों का लाखों रुपया जमा कराया जाकर गबन कर कर कंपनी का ऑफिस बंद कर फरार हो गए।
सुनील ठाकरिया पिता दफे लाल ठाकरिया निवासी ग्राम नेहरिया सिंगोडी थाना अमरवाड़ा छिंदवाड़ा सहित करीब एक दर्जन लोगों दयाशंकर अजीत निवासी ग्राम पोनिया थाना बरघाट , सुरेंद्र कुमार भारती निवासी भीमगढ़ छपारा , विनय राय निवासी कलार बाकी बंडोल , चंद्रभान बिसेन , धर्मेंद्र कुमार झारिया , शिवकुमार रंग डाले, विपत लाल यादव , भाग लाल सलाम सुरेंद्र कुमार भारती , प्रमोद सोनी , राज किशोर भरेबा , तिलक सिंह बोपचे आदि कई लोगों ने 6 साल में अपनी रकम 3 गुना होने के लालच में आकर लाखों रुपए कंपनी में निवेश कर दिए ।
सिवनी जिले से करीब 5 करोड रुपए की राशि उक्त कंपनी में जमा की गई और मैच्योरिटी आने के पहले कंपनी के संचालक सिवनी छोड़कर भाग गए जिसके उपरांत थाना कोतवाली में आरोग्य धन वर्षा डेवलपर्स एवं एलाइड लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर और पदाधिकारियों के विरुद्ध धोखाधड़ी का अपराध पंजीबद्ध कराया। जिस पर थाना कोतवाली में दिनांक 25 जुलाई 2017 को अपराध क्रमांक 482 /17 धारा 420 , 406 भारतीय दंड विधान पंजीबद्ध किया गया ।
पुलिस अधीक्षक सिवनी श्री ललित शाक्यवार एवं अतिरिक्त श्री गोपाल खांडेल के निर्देशन में टीआई कोतवाली अरविंद जैन ने उक्त कंपनी के फरार हो गए पदाधिकारियों की लगातार पतासाजी की और उक्त कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर रघुवीर सिंह राठौर निवासी जिला उज्जैन सहित तीन अन्य पदाधिकारियों को रायपुर से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की । आरोग्य धन वर्षा डेवलपर्स एवं एलाइड लिमिटेड कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर रघुवीर सिंह राठौर पिता गंगा सिंह उम्र 40 साल निवासी गावड़ी देवसी थाना भाट पचलाना जिला उज्जैन जोनल मैनेजर राजेंद्र सिंह सिसोदिया पिता राम सिंह सिसोदिया उम्र 42 साल निवासी ग्राम जमुनिया शंकर थाना बरखेड़ा कला जिला रतलाम , जोनल मैनेजर धर्मेंद्र सिंह सोनगरा पिता नरेंद्र सिंह सोनगरा उम्र 39 साल निवासी शिक्षक कॉलोनी बड़नगर थाना बडनगर जिला उज्जैन एवं एरिया मैनेजर जगदीश चंद्र व्यास पिता लक्ष्मी नारायण व्यास उम्र 40 वर्ष ग्राम कराडिया थाना बरखेड़ा कला जिला रतलाम को टीआई कोतवाली अरविंद जैन के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक सीएल सिंह सिंगमारे , आरक्षक आत्माराम आरक्षक युवराज एवं सैनिक वकील खान ने गिरफ्तार किया है ।
उक्त आरोपियों के विरुद्ध सिवनी के अलावा मध्य प्रदेश के इंदौर , उज्जैन एवं मंदसौर जिले के थानों में भी धोखाधड़ी के मामले दर्ज हैं, साथ ही छत्तीसगढ़ के रायपुर, दुर्ग भी धोखाधड़ी के मामले दर्ज हैं । पुलिस द्वारा उक्त आरोपियों का पुलिस रिमांड लेकर पूछताछ की जा रही है , गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ पर पता चला है कि निवेशकों के द्वारा हड़पे गए धोखाधड़ी की राशि से उज्जैन में 50000 स्क्वेयर फीट जमीन कंपनी के नाम पर खरीद ली इसके अलावा वेटनरी की दवाइयों और मसाले बनाए जाने के लिए दो फैक्ट्रियां भी लगाई गई हैं ।
कोतवाली पुलिस द्वारा उक्त संपत्ति को भी प्रकरण में अटैच किया जा रहा है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिवनी श्री गोपाल खांडेल द्वारा उक्त कंपनी में निवेश करने वाले नागरिकों से अपील की है कि वे अपने निवेश किए गए धनराशि के संबंध में प्राप्त बांड या दस्तावेज लेकर थाना कोतवाली सिवनी पहुंचकर उक्त प्रकरण में प्रस्तुत करें जिससे अधिक से अधिक धोखाधड़ी के शिकार लोगों को प्रकरण में जोड़ा जा सके । जिले में ऐसे कई लोग हैं जो अपनी मैच्योरिटी का समय आने का इंतजार कर रहे हैं और उन्होंने पुलिस में अपनी रिपोर्ट नहीं की है । पुलिस अधीक्षक सिवनी श्री ललित शाक्यवार द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई किए जाने हेतु टीआई कोतवाली अरविंद जैन एवम टीम को पुरस्कृत किए जाने की घोषणा की है।