इंदौर वासियों के लिए खुशखबरी: शहर में बनेंगे 4 नए सिक्सलेन फ्लायओवर, इसमें खजराना का होगा सबसे लंबा; जल्द मिलेगी ट्रैफिक से राहत

SHUBHAM SHARMA
By
SHUBHAM SHARMA
Shubham Sharma – Indian Journalist & Media Personality | Shubham Sharma is a renowned Indian journalist and media personality. He is the Director of Khabar Arena...
3 Min Read
इंदौर वासियों के लिए खुशखबरी: शहर में बनेंगे 4 नए सिक्सलेन फ्लायओवर, इसमें खजराना का होगा सबसे लंबा; जल्द मिलेगी ट्रैफिक से राहत

मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में लगातार विकास कार्यो में तेजी नजर आ रही है। इंदौर विकास प्राधिकरण के द्वारा शहर में लगातार विकास कार्य किए जा रहे हैं। इसी बीच चार नए फ्लाईओवर बनाए जाने का काम चल रहा है। जिनमें सबसे लंबा फ्लाईओवर खजराना चौराहा पर बनेगा।

इस ब्रीज की लंबाई सबसे अधिक होगी। जानकारी मिल रही है जिसकी लंबाई 850 मीटर की होगी जोकि लव कुश चौराहे पर 717 मीटर है फिर भंवरकुआं 645 मीटर और फुटी कोटि पर 640 मीटर लंबाई के फ्लाईओवर बनाए जाएंगे। 2 साल महामारी के बाद लगातार शहर में विकास कार्यों में तेजी नजर आ रही है।

इन फ्लाईओवर को बनाने में आयेगा इतना खर्च

इस मामले में इंदौर विकास प्राधिकरण आइडीए चेयरमैन जयपाल सिंह चावड़ा ने जानकारी दी है कि इन चारों फ्लाईओवर को बनाने में करीब 675 करोड रुपए का खर्च आएगा। इन फ्लाईओवर के बन जाने के बाद लोगों को ट्रैफिक से निजात मिलेगी।

जिससे पीपल्याहाना,बंगाली चौराहे के बीच खजराना पर फ्लाईओवर बनने से लोग मिनट में इसका सफर तय कर लेंगे। वहीं बंगाली चौराहे से शुरू होने के बाद ट्रैफिक निकलकर खजराना चौराहे पर फंसेगा इसलिए वहां पर फ्लाईओवर बनाया जा रहा है। इन तीनों फ्लाईओवर के बन जाने के बाद रिंग रोड का ट्रैफिक कम हो जाएगा और लोगों को राहत भी ​मिलेगी।

इसके साथ ही भंवरकुआं चौराहे की बात करें तो यहां दो—दो बार सिंगल ग्रीन होने के बाद भी वाहन आगे नहीं बढ़ पाते हैं। ऐसे में अब यहां भी फ्लाईओवर बन जाने के बाद लवकुश चौराहे और फूटीकोटि चौराहे को प्राथमिकता में रखा गया है जिसकी वजह से यहां ट्रैफिक की समस्या उत्पन्न नहीं होगी।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मंगलवार को पीपल्याहाना ब्रिज के नीचे बोगदों में बने प्ले एरिया का लोकार्पण किया गया था।

जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी वर्चुअली तरीके से जुड़े है। इसको बनाने में करीब 10000000 का खर्च आया है।

जिसमें बॉस्केटबॉल, वॉलीबॉल, हॉकी के कोड बनाए गए हैं। वहीं इसके संचालन का टेंडर भी जारी कर दिया गया है। इसके बन जाने के बाद यहां पर विभिन्न खेल गतिविधियां भी शुरू हो जाएगी। जिससे खेलों के प्रति रुझान रखने वाले खिलाड़ियों को काफी फायदा मिलेगा।

- Join Whatsapp Group -
Share This Article
Follow:
Shubham Sharma – Indian Journalist & Media Personality | Shubham Sharma is a renowned Indian journalist and media personality. He is the Director of Khabar Arena Media & Network Pvt. Ltd. and the Founder of Khabar Satta, a leading news website established in 2017. With extensive experience in digital journalism, he has made a significant impact in the Indian media industry.
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *