सिवनी-छपारा से गुजरने वाली बैनगंगा नदी में अज्ञात शवों के मिलने का सिलसिला जारी है। बीते दिनों में नदी में कई ऐसे शव मिले हैं जिनकी शिनाख्त नहीं हो पायी है।
गुरूवार को भी एक बुजुर्ग का शव नदी किनारे मिलने से सनसनी फैल गयी। सुबह लगभग नौ बजे बैनगंगा नदी के पुल वाले घाट पर स्थानीय लोगों ने पानी के अंदर सिर डूबे हुए एक वृद्ध का शव देखा और पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस के द्वारा तुरंत ही घाट पर पहुँचकर शव को निकलवाया गया और फिर शिनाख्त के लिये स्थानीय लोगों को पूछताछ के लिये बुलाया गया।
बताया जाता है कि पुलिस को स्थानीय निवासियों ने बताया कि मृतक अक्सर अस्पताल के आसपास देखा गया था। पुलिस के द्वारा मृतक के संबंध में सामुदायिक चिकित्सा केंद्र के चिकित्सकों से पूछा गया तो जानकारी लगी कि मृतक पलंग नंबर छः पर छः जनवरी से इलाज हेतु भर्त्ती था।
बताया जाता है कि मरीज का नाम ज्वार सिंह (लगभग 55 साल) पिता मानसिंह निवासी ग्राम देवरी था, उसके साथ उसका कोई परिजन नहीं था। पुलिस के द्वारा मृतक की शिनाख्त के प्रयास किये गये पर इन पंक्तियों के लिखे जाने तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पायी थी। वृद्ध मृतक के पास से प्लास्टिक के काले जूते, सफेद रंग की पछिया, शाल, बण्डी, कुर्त्ता और बनियान पहने हुए है।