कलेक्टर प्रवीण सिंह अढ़ायच ने किया शिक्षकों को निलंबित
सिवनी- 9 जनवरी कलेक्टर प्रवीण सिंह अढ़ायच द्वारा आज केवलारी विकासखंड पहुंचकर विभिन्न ग्रामों में शासकीय स्कूलों, धान उपार्जन केंद्रों के साथ स्वास्थ्य केंद्रों का औचक निरीक्षण किया गया | श्री प्रवीण सिंह सर्वप्रथम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उगली पहुंचे | जहां प्रातः 10.40 को प्राचार्य श्रीमति डी. बिसेन सहित अध्यापक श्रीमति आशा ठाकुर, श्रीमति तेजेश्वरी पारधी, कु. रंजना महले, श्रीमति अंजना घासले तथा श्री सुरेन्द्र कुमार पटले एवं लेखा प्रभारी राजेश ठाकुर व सहायक ग्रेड-2 फूलचंद उईके अनुपस्थित पाए गए | जिस पर कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह द्वारा संबंधित शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश देने के साथ ही संबंधित बीआरसी तथा बीओ को अधीनस्थ अमले पर नियंत्रण ना कर पाने तथा पदेन दायित्वों के प्रति उदासीनता बरतने को लेकर कारण बताओ नोटिस जारी किया है कि क्यों न उनकी एक वेतन वृद्धि तत्काल से रोक दी जाए |
उपार्जन केंद्र उगली का किया निरीक्षण…
इसके उपरांत कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह उपार्जन केंद्र उगली पहुंचे | परिवहन प्रक्रिया धीमी पाई गई | जिस पर कलेक्टर प्रवीण सिंह द्वारा जिला प्रबंधक | नागरिक आपूर्ति निगम को तत्काल 10 अतिरिक्त वाहन उपार्जन केंद्र में लगाए जाने के निर्देश दिये | इसके अतिरिक्त जिला खाद्य अधिकारी को अपने अधिनस्थ अमले को उपार्जन केंद्र की व्यवस्था में लगाने के निर्देश दिये | प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उगली के निरीक्षण में पदस्थ अमला नदारत मिला जिन पर आनुशासनात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिये |
माध्यमिक शाला सोनखार, चुरनाटोला एवं अन्य शालाओं का किया निरीक्षण….
कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह अढ़ायच अपने दौरा कार्यक्रम में माध्यमिक शाला सोनखार, प्राथमिक शाला बगलई, माध्यमिक शाला चुरनाटोला पहुँचे | जहाँ उन्होने बच्चों से चर्चा कर उनका प्रोत्साहन किया एवं गणित, विज्ञान विषयों के प्रश्न बच्चों से किए तथा बच्चों को आगामी परीक्षा को लेकर अच्छे से पढ़ाई करने की बात कही | कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह अढ़ायच ने कक्षा मे बैठकर कर शिक्षकों की अध्यापन शैली का अवलोकन भी किया तथा शैली में वांछित सुधार के बारे में शिक्षक को निर्देशित करने के साथ ही बच्चों की शिक्षा में विशेष ध्यान देने की बात कही |
सहकारी बैंक एवं समिति का निरीक्षण कर ऋण माफी योजना अंतर्गत की जा रही कार्यवाही का किया अवलोकन….
कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह अढ़ायच ने सहकारी बैंक एवं सहकारी समिति केवलारी पहुँचकर मुख्यमंत्री फसल ऋण माफी योजना अंतर्गत कृषकों के ऋण खाते में आधार सीडिंग प्रक्रिया का अवलोकन कर अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करने की बात कही |
उन्होने समिति में उपस्थित कृषकों को योजना के बारे में संपूर्ण जानकारी देकर अन्य कृषक साथियों को बताने की अपील की | कृषकों की यूरिया उर्वरक की पर्याप्त उपलब्धता ना होने की शिकायत को लेकर उन्होने प्रबंधक म.प्र. राज्य सहकारी विपणन संघ को 2 दिवस के भीतर पर्याप्त उर्वरक समिति मे उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।