सिवनी: कुछ व्यक्ति योगीराज टॉकीज के पास रुपए पैसों का दांव लगाकर सट्टा खिला रहे हैं। उक्त सूचना की प्राप्ति पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री एस के मरावी एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) श्रीमती पारुल शर्मा के द्वारा थाना प्रभारी कोतवाली को मय पुलिस स्टाफ के सूचना पर कार्यवाही करने आदेशित में किया गया।
थाना प्रभारी कोतवाली के नेतृत्व में तत्काल थाना स्तर पर पुलिस टीम गठित कर मुखबिर के द्वारा बताए गए स्थान योगीराज टॉकीज के पास घेराबंदी कर दबिश दी गई जहां पर एक व्यक्ति रुपए पैसों का दांव लगाकर सट्टा पट्टी लिखते मिले।
तलाशी लेने पर ₹70,000/- नगद, एक मोबाइल और सट्टा पट्टी मिला, जिसे विधिवत जप्त किया गया। उसने अपना नाम युवराज पिता शनि कुचबुंदियां बताया और शुभम पिता दिलीप सदाफल निवासी मंगलीपेठ के कहने पर सट्टा पट्टी खना बताया।
आरोपियों के विरुद्ध अपराध 352/2022 धारा 4(a) सट्टा एक्ट, 109 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। आरोपी शुभम की तलाश की जा रही है।
नाम आरोपी:
- युवराज पिता शनि कुचबुंदिया उम्र 26 वर्ष निवासी रानी दुर्गावती वार्ड थाना कोतवाली सिवनी। 2. शुभम पिता दिलीप सदाफल उम्र 25 वर्ष निवासी मंगलीपठ थाना कोतवाली सिवनी (फरार )
जप्त संपत्ति:
- नगद रकम ₹70,000/ रूपये।
- 01 नग मोबाइल कीमत ₹10,000/ रूपये एवं सट्टा पट्टी। कुल मशरूका: 80 हजार रूपये ।
दोनों मामले में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक महादेव नागोतिया, उपनिरीक्षक सतीश उइके, उप निरीक्षक बी एल परतती, प्रधान आरक्षक जगदीश घोड़ेश्वर, प्रधान आरक्षक मुकेश विश्वकर्मा, प्रधान आरक्षक मनीराम चंद्रवंशी, आरक्षक नितेश, आरक्षक महेंद्र का योगदान रहा।