सिवनी: शराब के शौकीनों ने जिले में 42 लाख से अधिक की प्रतिदिन पी गए शराब

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

Follow Us
Seoni-Sharab-News

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

सिवनी। कौन कहता है कि सिवनी जिला तरक्की नहीं कर रहा है, जिले के नागरिकों की क्रय क्षमता पर भी सवाल नहीं उठाया जा सकता है। आर्थिक तंगी व बेरोजगारी की चर्चाएं को सिरे से खारिज कर रहा है शराब का व्यापार जो कि दिन दुना ओर रात चौगुना वृद्धि कर रहा है।

जी हां सिवनी जिले में भी बीते वर्ष कोरोना का कहर के बाद भी शराब के शौकिनों का स्वाद कम नहीं कर पाया, इसे सोशल मीडिया में व समाचारों में आसानी से देखा गया है। इसके लिये खुलकर जेबे खाली की गई है या कहा जाये कि जमकर धन लुटाया गया है।

सरकार, शासन के साथ भले ही ठेकेदारों का खजाना भरा हो लेकिन शराब की बिक्री बढ़ना यह स्पष्ट संकेत दे रहा है समाजिक पतन की ओर सिवनी जिला तेजी से अग्रसर हो रहा है जा कि चिंता का विषय है। बीते वर्ष शराब के ही ऐसे कई मामले आये है जो पारिवारिक विवाद व आपसी दुश्मनी बढ़ाने में सहायक सिद्ध हुई है जिससे आपराधिक गतिविधियों को बढ़ावा मिला है।

कोरोना काल का समय था उस दौरान शराब की दुकाने भी प्रभावित हुई है वहीं यदि हम वर्ष यदि 360 दिन ही शराब दुकान संचालन का अनुमान निकाले तो सिवनी जिले में वर्ष 2021-22 में प्रतिदिन शराब के शौकिनों ने 42 लख 34 हजार 128 रूपये की प्रतिदिन शराब पी गये है इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि सिवनी जिले में शराब के प्रति शौकिनों की क्रय क्षमता क्या है। 

गत वर्ष की 1441095629 रुपये से 5.77% अधिक हैं

हम आपको बता दे कि सिवनी जिले में शराब से वर्ष 2021-22 वित्तीय वर्ष आय 5.77 प्रतिशत बढ़ाने में शराब के शौकिनों ने बढ़ाने में बड़ी भूमिका निभाया है। हम आपको बता दे कि जिला आबकारी अधिकारी से प्राप्त जानकारी अनुसार वित्तीय वर्ष 2021-22 में विभाग द्वारा कुल 1524286425 रुपये की आबकारी प्राप्त की हैं, जो कि गत वर्ष की 1441095629 रुपये से 5.77% अधिक हैं।

इसी तरह भांग लाइसेंस फीस की प्रगामी मांग 64442 के विरुद्ध 70307 रुपये प्राप्त हुए हैं। उन्होंने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में कुल 32 राजसात वाहनों की नीलामी से 20 लाख 78 हजार 77 रुपये प्राप्त हुए हैं तथा 2635926 रुपये की बकाया राशि एवं 12977544 की खिसारा राशि जमा हुई हैं। 

शराब का सेवन करने वालों की संख्या भी सिवनी जिले में बढ़ रही है

हम आपको बता दे कि सिवनी जिले में शराब की बिक्री लगभग 5.77 प्रतिशत की प्रगति वित्त वर्ष 2020-21 की तुलना में वित्त वर्ष 2021-22 में हुई है।

सिवनी जिले में प्रतिदिन शराब के शौकिनों ने 42 लाख 34 हजार 128 रूपये लगभग वर्ष 2021-22 में शराब का सेवन किया गया है जो कि यदि हम 360 दिन का ही हिसाब लगाते है तो कुल 42, 34, 128 रूपये औसतन आता है।

वहीं यदि हम वर्ष 2020-21 वित्त वर्ष की बात करे तो प्रतिदिन लगभग  40 लाख 3 हजार 43 रूपये लगभग वर्ष 2020-21 में शराब को सेवन किया गया था।

वहीं शराब के ज्यादा सेवन व शौकिनों के खर्च करने के कारण इस वर्ष 5.77 प्रतिशत ज्यादा आय हुई है। सरकार का राजस्व का खजाना तो बढ़ रहा है लेकिन यह भी माना जा सकता है कि शराब का सेवन करने वालों की संख्या भी सिवनी जिले में बढ़ रही है जो सिवनी जिले के समाजिक विकास के लिये उचित नहीं है गंभीर चिंतन व मंथन का विषय है। 

Web Title: Seoni: Liquor enthusiasts drank more than 42 lakhs per day in the district

SHUBHAM SHARMA

Khabar Satta:- Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment