सिवनी सायोकलन-2018

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

अमन राजपूत रहे प्रथम ,राहुल बाथम की उपस्तिथी में हुआ पुरस्कार वितरण सिवनी- आगामी 3 फरवरी को मिशन स्कूल मैदान से आरभ होने वाली सिवनी सायकोलन रैली के लिये आयोजक लगातर प्रचार हेतु प्रमोशन कर रहे है,गत 3 रविवार से नगर के वीभन्न मैदानों में हुए प्रमोशन के बाद आज 31 दिसम्बर की सुबह 8 बजे से चौथे प्रमोशन में बालकों के साथ बालिकाओ ने भी बढ़ चढ़ कर इस आयोजन में हिस्सा लिया।

मिशन स्कूल मैदान में हुए प्रमोशन के दौरान जूनियर वर्ग की स्लो सायकिल रेस में पहला स्थान हर्षित सनोडिया ने प्राप्त किया,वही दूसरे नम्बर पर आराध्य देशमुख रहे,जबकि तीसरा स्थान मयूर ने पाया,

बालिकाओ की स्लो साययक़ील रेस में पहले स्थान पर अम्बिका रही,जबकि फबिहा खान दूसरे व तीसरे नम्बर आर्या कोहरु पर रही।

बालको की फ़ास्ट सायकिल रेस ने इस बार शानदार प्रदर्शन कर अमन राजूपत विजयी रहे।

प्रमोशन के दौरान ओपन वर्ग की स्लो सायकिल रेस भी रखी गई ,जिसमे ऋषिकांत त्रिवेदी विजयी रहे,जबकि सजंय देशमुख दूसरे नम्बर पर आए,वही एक बार फिर बलराम बघेल तीसरा स्थान प्राप्त कर पाए।

आज के प्रमोशन के सभी विजेताओं को प्रवेश बाबू भलोटिया की ओर से पुरस्कार दिए गए,जिनका वितरण एस पी एल प्रति योगिता में शामिल होने आए राष्ट्रयि किरेक्ट खिलाड़ी राहुल बाथम द्वारा किया गया, इस दौरान मिशन स्कूल के प्रसीपल अजय ढबले ,प्रसन्न मालू,अजय बाबा पांडे, असलम खान ,अभय श्रीवास्तव ,जापानी जेन, पीयूष शाह,सजंय मण्डल,अभिराज ठाकुर,राकेस नागेंद्र ,उमेश जैन, कपिल पांडे,मोहित दुबे ,बबलू तारण, प्रशांत तिवारी, सहित सिवनी सायकोलन के सदस्य,टीम नेकी की दीवार, एसपील के सदस्य,विशेष रूप से शामिल हुए।

वही प्रमोशन के दौरान अपनी साइकिल सहित पहुचे 3 वर्षीय शिवांश शर्मा को विशेष पुरस्कार दिया गया।

इस अवसर पर स्वपाहार उमेश जैन के सौजन्य से हुआ वही सारे आयोजन की फोटो ग्राफी कुमार स्टोडियो के हरीश प्रजापति थे।

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment