Home » सिवनी » Earthquake In Seoni: सिवनी में महसूस हुआ भूकंप का जोरदार झटका

Earthquake In Seoni: सिवनी में महसूस हुआ भूकंप का जोरदार झटका

By: SHUBHAM SHARMA

On: Tuesday, November 23, 2021 10:56 PM

earthquake
Google News
Follow Us

Earthquake In Seoni: सिवनी में महसूस हुआ भूकंप का जोरदार झटका रात्री लगभग 10 बजकर 53 मिनट पर भूकंप का जोरदार झटका महसूस किया गया, हालाँकि यह कहा जाना मुश्किल है की यह भूकंप ही है या फिर ब्लास्टिंग .

यह भूकंप ही है या ब्लास्टिंग ये हम इस वजह से कह रहे है क्यों की भूकंप की जानकरी देने वाली सरकारी वेबसाइट में यह झटका अभी तक भूकंप के रूप में रिकॉर्ड नहीं हुआ है.

मंगलवार की रात 10:53 में जिला मुख्यालय की जमीन मिलने से नगरवासी अपने अपने घरों से बाहर निकले एक गड़गड़ाहट के साथ जोरदार भूकंप का झटका महसूस किया।

वही दूसरी और तीसरी मंजिल में रह रहे लोगों को यह एहसास और भी ज्यादा हुआ भूकंप के झटके के बाद जहां लोग अपने अपने घरों से बाहर निकले वही गली मोहल्ले के कुत्ते भी जोर जोर से बोलने लगे बार-बार आ रहे भूकंप के झटके से लोग दहशत में हैं।

इस मामले में जानकारी एकत्रित की जा रही है, कुछ ही समय में आपको अपडेट इसी पेज पर मिल सकेगा

Web Title: Earthquake In Seoni: Strong tremor of earthquake felt in Seoni

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment

Earthquake In Seoni: सिवनी में महसूस हुआ भूकंप का जोरदार झटका