यह भूकंप ही है या ब्लास्टिंग ये हम इस वजह से कह रहे है क्यों की भूकंप की जानकरी देने वाली सरकारी वेबसाइट में यह झटका अभी तक भूकंप के रूप में रिकॉर्ड नहीं हुआ है.
Level 2
मंगलवार की रात 10:53 में जिला मुख्यालय की जमीन मिलने से नगरवासी अपने अपने घरों से बाहर निकले एक गड़गड़ाहट के साथ जोरदार भूकंप का झटका महसूस किया।
Level 3
वही दूसरी और तीसरी मंजिल में रह रहे लोगों को यह एहसास और भी ज्यादा हुआ भूकंप के झटके के बाद जहां लोग अपने अपने घरों से बाहर निकले वही गली मोहल्ले के कुत्ते भी जोर जोर से बोलने लगे बार-बार आ रहे भूकंप के झटके से लोग दहशत में हैं।
Level 4
इस मामले में जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों को जनता को अपडेट देना चाहिए
इस मामले में जानकारी एकत्रित की जा रही है, कुछ ही समय में आपको अपडेट इसी पेज पर मिल सकेगा