काबुल से 85 भारतीयों को लेकर एयरफोर्स के विमान ने उड़ान भरी

By Ranjana Pandey

Published on:

अफगानिस्तान में तालिबानी हुकूमत के बीच भारतीयों का एयरलिफ्ट जारी है। न्यूज एजेंसी ANI के सूत्रों के मुताबिक काबुल एयरपोर्ट से 85 भारतीयों को लेकर एयरफोर्स के C-130J एयरक्राफ्ट ने आज करीब 10.30 बजे उड़ान भरी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 200 और लोगों को भी लाने की तैयारी है, इसके लिए एयरफोर्स का C-17 विमान भी स्टैंडबाय पर रखा गया है।

काबुल से भारतीयों को एयरफोर्स के विमानों में लाया जा रहा है। पिछले मंगलवार को 120 से ज्यादा लोगों की ग्लोबमास्टर C-17 से वतन वापसी हुई थी। इनमें काबुल स्थित भारतीय दूतावास के अधिकारी, ITBP के जवान और अन्य लोग शामिल थे। इससे पहले सोमवार को भी 45 लोगों को एयरलिफ्ट किया गया था।

Ranjana Pandey

Leave a Comment