मध्य प्रदेश के उज्जैन में लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे, 4 गिरफ्तार

By Ranjana Pandey

Published on:

उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में देश विरोधी (Anti Nationalist) नारेबाजी का मामला सामने आया है। उज्जैन के थाना खारा कुआं क्षेत्र में मोहर्रम से एक दिन पहले ताजिया भ्रमण के दौरान भीड़ ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए।


इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि 10 की पहचान कर ली गई है। सभी आरोपियों के खिलाफ देशद्रोह (Anti Nationalist) का मुकदमा दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जा रही है। कोरोना संक्रमण के चलते उज्जैन प्रशासन ने किसी भी प्रकार के जुलूस और रैली आदि पर प्रतिबंध लगाया गया है।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कुछ युवकों द्वारा मोहर्रम का घोड़ा निकालने की मांग की जा रही थी।
प्रशासन द्वारा अनुमति नहीं दिए जाने के बाद वहां पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने सभी को वहां से तितर-बितर किया। पुलिस ने वीडियो रिकॉर्डिंग के आधार पर अब कार्रवाई करना शुरू कर दी है।

उज्जैन एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल के मुताबिक, 4 लोगों को गिरफ्तार (Anti Nationalist) किया गया है. जांच जारी है, अन्य की भी जल्द गिरफ्तारी हो जाएगी। मामलें की जानकारी होने पर सीएम शिवराज सिंह ने सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

Ranjana Pandey

Leave a Comment