डेस्क।टी-20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup schedule) के शेड्यूल की घोषणा आईसीसी (ICC) ने कर दी है. बता दें कि इस बार टी-20 वर्ल्ड कप यूएई में खेला जाएगा. पहले इसका आय़ोजन भारत में ही होना था लेकिन कोरोना के कारण इसे यूएई में शिफ्ट कर दिया गया है. टूर्नामेंट का आयोजन 17 अक्टूबर से होगा और इसका फाइनल 14 नंवबर को खेला जाना है.
बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) की टीम एक ही ग्रुप में हैं. 24 अक्टूबर को दुबई में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाएगा.
यूएई में टी20 वर्ल्ड कप के मैच ओमान, अबुधाबी, दुबई और शारजाह में होंगे. 8 देशों के क्वालीफाइंग मैच 23 सितंबर से ही शुरू हो जाएंगे. क्वालीफाइंग राउंड वाले मैच में श्रीलंका, बांग्लादेश औऱ आयरलैंड की टीम शिरकत करने वाली है. बता दें कि इस बार सुपर 12 टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया है. सुपर-12 के मुकाबलों से पहले क्वालीफाइंग मुकाबले खेले जाएया.