Indian Railways का नया नियम! ट्रेन टिकट बुक करते समय इस खास कोड का रखें ध्‍यान, वरना आपको नहीं मिलेगी सीट…

By Ranjana Pandey

Published on:

Follow Us

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

नई दिल्ली: रेल यात्रियों के के लिए जरूरी खबर है.अब ट्रेन टिकट की बुकिंग करते समय आपको कुछ खास कोड का ध्यान रखना होगा नहीं तो आपको दिक्कत हो सकती है. दरअसल, इंडियन रेलवे ने सीटों की बुकिंग कोड और कोच कोड में कुछ बड़ा बदलाव किया है. रेलवे ने की ट्रेनों में नये तरह के कोच की शुरुआत की है. इस कोड के जरिए ही पैसेंजर्स टिकटों की बुकिंग करते समय आप अपनी पसंदीदा सीट चुनते सकते हैं. रेलवे ने देशभर के कई रूट्स पर विस्‍टाडोम कोच की भी शुरुआत की है.


टिकट बुक करते समय इस कोड का रखें ध्यान

गौरतलब है कि रेलवे कई एक्स्ट्रा कोच की शुरुआत करने वाला है.इसमें AC-3 टियर की इकोनॉमी क्‍लास भी शामिल है. आपको बता दें कि इस तरह के कोच में 83 बर्थ होंगे. अभी तक इकोनॉमी क्‍लास के इन थर्ड एसी कोच में सीट बुकिंग के लिए किराया नहीं तय किया गया है.


बेहद खास है विस्‍टाडोम कोच

दरअसल, टूरिज्‍म को ध्‍यान में रखते हुए रेलवे इस तरह के कोच को पेश कर रहा है. विस्‍टाडोम कोच की सबसे बड़ी खासियत है कि यात्री ट्रेन के अंदर बैठे ही बाहर के नजारे देख सकते हैं. इन कोच की छत भी शीशे की होगी. aisरेलवे लगभग हर राज्‍य में ऐसी कम से कम एक ऐसी ट्रेन चलाएगा. फिलहाल ये विस्‍टाडोम कोच मुंबई के दादर से लेकर गोवा के मडगावं तक चलती है.


कैसी होगी बुकिंग?

इन सभी कैटेगरी के कोच व सीटों के कोड के बारे में सभी जोन के प्रिंसिपल चीफ कॉमर्शियल मैनेजर्स को नोटिफाई किया जा चुका है. इसके तहत थर्ड एसी क्‍लास इकोनॉमी कोच का बुकिंग कोड 3E होगा और कोच का कोड M होगा. इसी प्रकार विस्‍टडोम एसी कोच का कोड EV रखा गया है. आइए जानते हैं किस कोच का बुकिंग कोड क्‍या है.


क्‍या है नया बुकिंग कोड और कोच कोड

कोच क्‍लास बुकिंग कोड कोच कोड

विस्‍टाडोम V.S. AC DV

स्‍लीपर S.L. S

एसी चेयरकार C.C C

थर्ड एसी 3A B

एसी थ्री टियर इकोनॉमी 3E M

सेकेंड एसी 2A A

गरीब रथ एसी थ्री टियर 3A G

गरीब रथ चेयरकार CC J

फर्स्‍ट एसी 1A H

एग्‍जीक्‍युटिव क्‍लास E.C E

अनूभुति क्‍लास E.A K

फर्स्‍ट क्‍लास F.C F

विस्‍टाडोम एसी E.V E.V

Leave a Comment