Khela Hobe Diwas in Bengal: बंगाल में मनाया जाएगा खेला होबे दिवस

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

khela hobe diwas in bengal

Khela Hobe Diwas in Bengal कोलकाता: चुनावी मौसम में जगमाये नारे को अब बंगाल में एक दिवस (Khela Hobe Diwas) के रूप मनाया जायेगा जिसका एलान खुद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने किया है. देश की हर पार्टी अपने कार्य को गिनाने के लिए कोई ना कोई नारे का सहारा लेती आई है.

Khela Hobe Diwas in Bengal

इसी कड़ी में पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के दौरान बहुत गूंजने वाला नारा था खेला होबे (Khela Hobe) ये नारा सत्तारूढ़ तृणमू कांग्रेस (TMC) की तरफ से दिया गया, ‘खेला होबे’. यानी खेल होगा.

पश्चिम बंगाल की CM MAMTA BANARJEE ने कहा लोगों खेला होबे को स्वीकार किया, इसलिए अब बंगाल में ‘खेला होबे दिवस’ (Khela Hobe Diwas) मनाया जाएगा.

TMC और खासकर ममता बनर्जी (Mamta Banarjee) इस नारे का चुनावी रैलियों (Election Rally) में अक्सर इस्तेमाल करती थीं.

TMC का यह चुनावी नारा (Khela Hobe) सिर्फ खेला होबे तक ही नहीं रुका. खेला होबे के साथ ममता बनर्जी (Mamta Banarjee) ने एक और नारा दिया था, “‘खेला होबे, देखा होबे, जेता होबे’ इसका मतलब खेलेंगे, देखेंगे और जीतेंगे.

इतना ही नहीं, पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव (West Bengal Assemble Election) में जीत से गदगद टीएमसी (TMC) की अब नज़र त्रिपुरा (Trepura) में हैं. टीएमसी (TMC) ने जिस खेला होबे नारे के तर्ज पर बंगाल विधानसभा चुनाव लड़ा था वही खेला होबे नारा अब त्रिपुरा में भी पिछले महीने जारी किया

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment