आम आदमी को एक और झटका, आज से 25 रुपये महंगा हुआ LPG सिलेंडर

By Ranjana Pandey

Published on:

डेस्क।बिना सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम एक बार फिर बढ़ा दिए गए हैं. सरकारी तेल कंपनियों ने घर में इस्‍तेमाल होने वाले एलपीजी सिलेंडरों के दाम में 25 रुपये बढ़ा दिया है. वहीं 19 किलोग्राम के सिलिंडर में 76 रुपये का इजाफा किया गया है। अप्रैल में सिलेंडर 10 रुपये सस्ता हुआ था, इसके बाद मई-जून में कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ था.

1 जुलाई को ये कीमत 834 रुपये है. यानी कि इस साल 138 रुपये घरेलू गैस का दाम बढ़ गया है. 4 फरवरी को दाम बढ़ाकर 719 रुपये प्रति सिलेंडर किया गया. इसके बाद 15 फरवरी को दाम 769 रुपये और 25 फरवरी को दाम 794 रुपये कर दिए गए. एक मार्च को सिलेंडर का दाम 819 रुपये कर दिया गया. अप्रैल में 10 रुपये की कटौती की गई है. इसके बाद अब जुलाई में दाम 834 रुपये कर दिया गया है.

Also read – https://khabarsatta.com/jobs/nsut-recruitment-2021-netaji-subhash-technology-university/

Ranjana Pandey

Leave a Comment